SUV का तूफानी असर: 1 लाख से ज्यादा बुकिंग्स के साथ तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड!

SUV Honda Elevate Car: हौंडा कोस इंडिया लिमिटेड ने अपनी नई एसयूवी हौंडा एलिवेट के साथ भारतीय बाजार में एक नई शुरुआत की है।ये मॉडल भारतीय SUV खरीदारों के बीच बेहद ज्यादा पॉपुलर है। हाल ही में कंपनी की इस कार ने जबरदस्त डिमांड के चलते 1 लाख यूनिट की बिक्री का माईलस्टोन हासिल कर लिया है।

Author
26 Feb 2025
( Updated: 10 Dec 2025
11:08 PM )
SUV का तूफानी असर: 1 लाख से ज्यादा बुकिंग्स के साथ तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड!
Google

SUV Honda Elevate Car: हौंडा कोस इंडिया लिमिटेड ने अपनी नई एसयूवी हौंडा एलिवेट के साथ भारतीय बाजार में एक नई शुरुआत की है।ये मॉडल भारतीय SUV खरीदारों के बीच बेहद ज्यादा पॉपुलर है।  हाल ही में कंपनी की इस कार ने जबरदस्त डिमांड के चलते 1 लाख यूनिट की बिक्री का माईलस्टोन हासिल कर लिया है। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से .....

भारत में कुल इतनी हुई यूनिट सेल 

हौंडा एक्टिव की 1 लाख यूनिट्स की बिक्री घरेलू और अंतराष्ट्रीय बाजारों से मिलाकर की गई है।  ये एसयूवी राजस्थान प्लांट में बनी हैं और यही से दूसरे देशो में भी भेजी जाती हैं।  वही भारत में इस कार की 53 हजार 326 यूनिट्स सेल हुई तो वहीं 47 हजार 653 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गई हैं।  हौंडा एलिवेट पहली मेड इन इंडिया मॉडल हैं, जिसे जापान में एक्सपोर्ट किया जा रहा है। 

हौंडा Elevate का पावरट्रेन

हौंडा एलिवेट में 1 5 लीटर i - VTEC पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 119 bhps पावर और 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।  जबकि CVT में 16 92 Kmpl का माइलेज मिलता है।  

कार में मिलते है ये फीचर्स 

वहीं आपको बात दें , कार की फीचर लिस्ट में वायरलेस एप्पल कारप्ले , एंड्राइड ऑटो , वेबलिंक , 6 एयरबेग , एजेएल हैंडलिंग असिस्ट के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट , हिल स्टार्ट असिस्ट , हौंडा लेन वाच कैमरा , मल्टी एंगले रियर कैमरा , सनरूफ और बहुत कुछ शामिल है।  कार में ADRS फीचर भी एक बड़ी हाईलाइट है , जिसमें कोलिजन मिटिगेशन ब्रैकिंग सिस्टम अडोप्टिवे क्रूज कण्ट्रोल , रोड डिपार्चर मिटिगेशन (RDM ) लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम , लीड कार डिपार्चर नेटिफिकेशन सिस्टम और ऑटो हाई बीम जैसे एडीडीएस फीचर ADAS शमिल है।  

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें