Advertisement

Rolls-Royce Phantom के 100 साल पूरे : कंपनी ने खास मौके पर पेश किया लिमिटेड एडिशन Centenary Private Collection

Rolls-Royce ने अपने प्रतिष्ठित मॉडल Phantom के 100वें वर्ष को यादगार बनाने के लिए Centenary Private Collection नामक लिमिटेड एडिशन पेश किया है. इस खास एडिशन की केवल 25 यूनिट्स बनेंगी, जिसमें टू‑टोन पेंट, गोल्ड प्लेटेड “Spirit of Ecstasy” और शानदार इंटीरियर की बारीक कढ़ाई जैसी विशेषताएँ शामिल हैं. यह कार Phantom की 100 साल पुरानी विरासत और लक्ज़री क्राफ्ट्समैनशिप का प्रतीक है.

Author
25 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
05:51 AM )
Rolls-Royce Phantom के 100 साल पूरे : कंपनी ने खास मौके पर पेश किया लिमिटेड एडिशन Centenary Private Collection

दुनिया की सबसे शानदार कार रोल्स-रॉयस फैंटम ने अपने 100 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर कंपनी ने 'फैंटम सेंचुरी प्राइवेट कलेक्शन' नाम से एक लिमिटेड एडिशन कार लॉन्च की है. यह कलेक्शन सिर्फ 25 कारों तक सीमित है और इसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये है. खास बात यह है कि सभी कारें पहले ही बिक चुकी हैं! यह कार न सिर्फ एक लग्जरी गाड़ी है, बल्कि फैंटम के 100 साल के इतिहास का जश्न है, जिसमें सोने की सजावट, शानदार डिजाइन और बेहतरीन शिल्पकला शामिल है. आइए, इस खास कार के बारे में आसान भाषा में जानते हैं.

फैंटम का 100 साल का गौरवशाली इतिहास

रोल्स-रॉयस फैंटम पहली बार 1925 में लंदन में लॉन्च हुई थी. तब से यह कार राजा-महाराजाओं, फिल्मी सितारों और दुनिया के बड़े लोगों की पसंद रही है. पिछले 100 सालों में फैंटम की आठ पीढ़ियां आईं, जिन्होंने लग्जरी और स्टाइल की नई मिसाल कायम की. कंपनी के प्रमुख ने कहा, "फैंटम सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि एक सपना है जो हर बार सच होता है. " इस सेंचुरी कलेक्शन को बनाने में 40,000 घंटे से ज्यादा का समय और 77 खास डिजाइन तत्वों का इस्तेमाल हुआ है.

शानदार बाहरी डिजाइन

इस लिमिटेड एडिशन कार का लुक देखते ही बनता है. कार का रंग काला और सफेद है, जो 1930 के दशक की फैंटम कारों और हॉलीवुड के सुनहरे दौर को याद दिलाता है. कार के सामने लगी मशहूर 'स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी' मूर्ति 18 कैरेट सोने से बनी है और 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी है. इस पर 'सेंचुरी' का निशान भी है. कार के पहियों पर 25 लाइनें बनी हैं, जो 25 कारों और 100 साल का प्रतीक हैं. 'RR' लोगो भी सोने और सफेद रंग से सजा है, जो कार को और खास बनाता है.

आलीशान इंटीरियर

कार का इंटीरियर एक चलता-फिरता म्यूजियम है. सीटों पर 160,000 सिलाईयों से 77 खास डिजाइन बनाए गए हैं, जो फैंटम के इतिहास को दिखाते हैं. इनमें लंदन का पुराना शोरूम, कंपनी के संस्थापक का फ्रांस वाला घर, और मशहूर फैंटम मालिकों की कहानियां शामिल हैं. छत पर स्टारलाइट डिजाइन है, जिसमें 440,000 सिलाईयों से फैंटम की कहानी बुनी गई है, जैसे कंपनी के बगीचे का पेड़ और मधुमक्खियां. डैशबोर्ड पर 50 धातु की पत्तियां हैं, जिन पर फैंटम की तारीफ में लिखे शब्द उकेरे गए हैं. लकड़ी और फैब्रिक का काम इतना बारीक है कि यह किसी कला कृति से कम नहीं.

इंजन : ताकत और सुकून का मेल

इस कार में वही 6.75-लीटर V12 इंजन है, जो 563 हॉर्सपावर की ताकत देता है. यह इंजन इतना शांत और स्मूथ है कि कार चलाने का मजा दोगुना हो जाता है. कंपनी भविष्य में इलेक्ट्रिक कारों की ओर बढ़ रही है, इसलिए यह कलेक्शन V12 इंजन का एक शानदार विदाई उपहार है.

पहले ही बुक हो चुकीं

सेंचुरी कलेक्शन की सिर्फ 25 कारें बनाई गईं, जिन्हें गुडवुड की फैक्ट्री में तैयार किया गया. हर कार को बनाने में सैकड़ों कारीगरों ने मेहनत की. कीमत 25 करोड़ रुपये होने के बावजूद, दुनिया भर के अमीर लोग इसे पहले ही खरीद चुके हैं. कंपनी का कहना है, "यह कलेक्शन फैंटम के अतीत, वर्तमान और भविष्य का प्रतीक है. "

लग्जरी का अनोखा जश्न

रोल्स-रॉयस फैंटम सेंचुरी प्राइवेट कलेक्शन सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि 100 साल की लग्जरी और कला का उत्सव है. यह उन लोगों के लिए है जो कुछ अनोखा और बेशकीमती चाहते हैं. यह कार दिखाती है कि रोल्स-रॉयस क्यों दुनिया की सबसे खास कार कंपनी है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें