Advertisement

अमीरों की कार मिल रही है कौड़ियों के भाव, ये गाड़ी खरीदनें के लिए लोगों में मची होड़

BMW Cheapest Car: बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने अब तक 3,000 ईवी डिलीवरी को भी पार कर लिया है।कंपनी ने भारत में इस नंबर के साथ एक मील का पत्थर पार कर लिया है।

nmf-author
09 Jan 2025
( Updated: 10 Dec 2025
12:18 AM )
अमीरों की कार मिल रही है कौड़ियों के भाव, ये गाड़ी खरीदनें के लिए लोगों में मची होड़
Google

BMW Cheapest Car: लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया द्वारा हाल ही में दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी ने पिछले साल 11 प्रतिशत वृद्धि के साथ 15,721 यूनिट बिक्री कर अपनी सर्वश्रेष्ठ वार्षिक कार डिलीवरी हासिल की है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने अब तक 3,000 ईवी डिलीवरी को भी पार कर लिया है।कंपनी ने भारत में इस नंबर के साथ एक मील का पत्थर पार कर लिया है। इसी के साथ बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया 3,000 ईवी डिलीवरी तक पहुंचने वाली भारत की पहली लग्जरी कार निर्माता कंपनी भी बन गई है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ..... 

BMW ने 15,000 कारों का मील का पत्थर भी पार कर लिया है

कंपनी ने जनवरी-दिसंबर 2024 के बीच 15,721 कारें (बीएमडब्ल्यू और मिनी) और 8,301 मोटरसाइकिलें (बीएमडब्ल्यू मोटरराड) डिलिवर कीं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू ने 15,012 यूनिट और मिनी ने 709 यूनिट की बिक्री की। पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में ऑटोमेकर ने 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करवाते हुए कुल 4,958 यूनिट की बिक्री की। अकेले दिसंबर में कंपनी ने कुल 2,244 यूनिट के साथ सबसे अधिक यूनिट की बिक्री की। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ विक्रम पावाह ने कहा, "भारत में अब तक की सबसे अधिक कार बिक्री दर्ज करते हुए, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने 15,000 कारों का मील का पत्थर भी पार कर लिया है। हमारे पास लग्जरी कार सेगमेंट में सबसे मजबूत उत्पाद था। इसके अलावा, रिटेल डॉट नेक्स्ट जैसी नई पहलों की शुरुआत और हमारे ग्राहकों के लिए बीस्पोक एक्सपीरियंस (अपने अनुभवों के बारे में ग्राहकों की राय) और सर्विस का विस्तार भी इस सफलता की वजह बना।" बीएमडब्ल्यू भारतीय लग्जरी कार बाजार में सस्टेनेबल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, लग्जरी क्लास और एस्पिरेशनल प्रीमियम कॉम्पैक्ट सेगमेंट सहित सभी सेगमेंट में सबसे आगे रहा है। बीएमडब्ल्यू लग्जरी क्लास की 2,507 यूनिट बिकीं, जिसमें बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, बीएमडब्ल्यू आई7, बीएमडब्ल्यू एक्स7 और बीएमडब्ल्यू एक्सएम शामिल थे।

यह लग्जरी ईवी के लिए भी सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला विकल्प बना हुआ है

 कंपनी के अनुसार, 2024 में भारत में बीएमडब्ल्यू द्वारा बेची जाने वाली लगभग हर पांचवीं कार टॉप-ऑफ-द-रेंज मॉडल थी। 2024 में, बीएमडब्ल्यू एक्स7 फिर से सबसे अधिक बिकने वाला लग्जरी क्लास मॉडल था। लॉन्च होने के बाद से, भारत में बीएमडब्ल्यू एक्स7 की 5,000 से अधिक यूनिट डिलीवर की जा चुकी हैं। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा कि यह लग्जरी ईवी के लिए भी सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला विकल्प बना हुआ है। 2024 में, पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू और मिनी कारों की 1,249 यूनिट डिलीवर की गईं और आई7 मॉडल 384 यूनिट के साथ अपनी क्लास में सबसे अधिक बिकने वाली ईवी थी। बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने 2024 में 8,301 मोटरसाइकिलें डिलीवर कीं। 1,041 यूनिट के साथ, ब्रांड ने अपने पूरी तरह से निर्मित बाइक पोर्टफोलियो की अब तक की सर्वश्रेष्ठ वार्षिक बिक्री भी हासिल की। बीएमडब्ल्यू इंडिया ने 2007 में परिचालन शुरू किया था। कंपनी का चेन्नई में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, पुणे में एक पार्ट्स गोदाम, गुड़गांव एनसीआर में एक प्रशिक्षण केंद्र है। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें