Advertisement

ओला इलेक्ट्रिक से परेशान हुए लोग, मार्केट कैप 38,000 करोड़ रुपये हुआ कम

Ola Electric: मंगलवार को शेयर 70.20 रुपये पर था, जो कि उसके ऑल-टाइम हाई 157.40 प्रति शेयर से 55 प्रतिशत या 87.20 रुपये प्रति शेयर कम है।

Author
22 Nov 2024
( Updated: 10 Dec 2025
04:25 AM )
ओला इलेक्ट्रिक से परेशान हुए लोग, मार्केट कैप 38,000 करोड़ रुपये हुआ कम
Google

Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में बीते कुछ महीनों में भारी गिरावट देखने को मिली है और इस कारण निवेशकों को तकड़ा नुकसान हुआ है। मंगलवार को शेयर 70.20 रुपये पर था, जो कि उसके ऑल-टाइम हाई 157.40 प्रति शेयर से 55 प्रतिशत या 87.20 रुपये प्रति शेयर कम है। शेयर में गिरावट के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 38,000 करोड़ रुपये कम हो गया है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

ओला इलेक्ट्रिक में अभी भी आ रही है परेशानी 

कंपनी का मार्केट कैप ऑल टाइम हाई पर करीब 69,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था, जो कम होकर 31,000 करोड़ रुपये पर ही रह गया है। कंपनी के शेयर में गिरावट की वजह खराब सर्विस और प्रोडक्ट क्वालिटी को लेकर लगातार ग्राहकों की ओर से आने वाली शिकायतों को माना जा रहा है। आईएएनएस से बातचीत में एक ओला इलेक्ट्रिक के ग्राहक ने बताया कि मुझे गाड़ी खरीदे हुए करीब चार महीने का समय हो गया है। बीते दो महीने गाड़ी में समस्याएं आ रही हैं। एक महीने में तीन बार ब्रेक शू खराब हो चुके हैं। सर्विस काफी खराब है। कभी पहले दिन नंबर नहीं आता है। अन्य ग्राहकों ने बताया कि गाड़ी में सॉफ्टवेयर, बैटरी और टायर जाम जैसी कई अन्य समस्याएं भी हैं।

कंपनी ने 495 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था

वाराणसी में वकील विशाल ने आईएएनएस से कहा कि ओला इलेक्ट्रिक की एस1 एयर मेरे पास है। गाड़ी को खरीदे एक साल भी नहीं हुआ है, लेकिन इसकी बैटरी तीन बार खराब हो चुकी है। इसमें सॉफ्टवेयर को लेकर काफी समस्याएं हैं। ये क्रैश हो जाते हैं, जिसके कारण गाड़ी हैग हो जाती है। लोकल मैकेनिक इसे ठीक नहीं कर सकते हैं। इस कारण बार-बार सर्विस सेंटर पर ले जाना बोता है। आगे कहा कि सर्विस सेंटर पर एक बार गाड़ी ले जाने के बाद कम से कम एक हफ्ते से लेकर महीने तक स्कूटर वहां खड़ा रहता है। इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में गिरावट की एक वजह कंपनी का लगातार नुकसान में होना है। वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 495 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था। इस दौरान कंपनी का आय 1,214 करोड़ रुपये रही थी। इससे पहले की तिमाही यानी वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल से जून की अवधि में ओला इलेक्ट्रिक की आय 1,644 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान कंपनी को 347 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें