Ola ला रही है नई 4-डोर EV कार, स्टाइलिश टॉल-बॉय डिजाइन और 250 किमी रेंज के साथ
EV Ola Cars: ओला की यह नई पहल भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में नई प्रतिस्पर्धा लेकर आ सकती है. अगर कंपनी इसे कम कीमत, बेहतर रेंज और स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च करती है, तो यह कार शहरी यूज़र्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
Follow Us:
EV Ola Cars: अब तक ओला इलेक्ट्रिक का नाम सिर्फ इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए जाना जाता था, लेकिन अब कंपनी एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. ओला ने भारत में अपनी पहली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन का पेटेंट कराया है, जिससे साफ हो गया है कि कंपनी अब चार पहियों वाले वाहनों के बाजार में उतरने की तैयारी कर चुकी है. भारत में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बाजार को देखते हुए, यह कदम ओला के लिए एक बड़ा और रणनीतिक फैसला माना जा रहा है. माना जा रहा है कि यह कार MG Comet EV जैसी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कारों को सीधी टक्कर देगी.
कॉम्पैक्ट लेकिन स्टाइलिश डिजाइन
पेटेंट तस्वीरों से जो बातें सामने आई हैं, उनसे पता चलता है कि ओला की नई कॉम्पैक्ट EV का डिजाइन बॉक्सी और टॉल-बॉय स्टाइल में तैयार किया गया है. यह लुक MG Comet EV की याद दिलाता है, लेकिन इसमें कुछ अहम बदलाव किए गए हैं. जहां MG Comet EV में केवल दो दरवाजे हैं, वहीं ओला की इस इलेक्ट्रिक कार में चार दरवाजे और एक डिग्गी (बूट स्पेस) दी गई है. इससे यह कार न केवल थोड़ी बड़ी लगेगी बल्कि परिवार के इस्तेमाल के लिए भी अधिक प्रैक्टिकल होगी. इसका डिजाइन खासतौर पर शहरों में इस्तेमाल के लिए बनाया गया है, कॉम्पैक्ट साइज के बावजूद अंदर से यह कार काफी स्पेशियस होगी.
अंदर से आरामदायक और स्मार्ट केबिन
डिजाइन के मुताबिक, ओला ने इस कार के व्हील्स को बिलकुल किनारों पर रखा है, ताकि अंदर यात्रियों के लिए ज्यादा स्पेस मिल सके. इसका फ्रंट प्रोफाइल बेहद क्लीन और मॉडर्न है, फ्लैट बंपर, शार्प LED लाइट्स और पूरे फ्रंट में फैली फुल-विड्थ LED स्ट्रिप के साथ।चार्जिंग पोर्ट को कार के फ्रंट हिस्से में दिया गया है, जिससे इसे पार्किंग में चार्ज करना आसान रहेगा. ओला के स्कूटरों की तरह ही इसमें भी स्मार्ट फीचर्स और डिजिटल कनेक्टिविटी दिए जाने की संभावना है.
200 से 250 किमी की रेंज की उम्मीद
हालांकि कंपनी ने अभी इस कार के टेक्निकल डिटेल्स साझा नहीं किए हैं, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार, यह कार एक बार चार्ज होने पर 200 से 250 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. यह आंकड़ा MG Comet EV के 230 किमी सर्टिफाइड रेंज के बराबर है. उम्मीद की जा रही है कि ओला इसमें फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी देगी, जिससे कार कुछ ही मिनटों में चार्ज हो सकेगी. इसके अलावा इसमें ओवर-द-एयर अपडेट्स और ऐप-आधारित फीचर्स जैसी आधुनिक सुविधाएं भी देखने को मिल सकती हैं.
Gen 4 प्लेटफॉर्म पर बनेगी नई ओला
EV ओला इस समय अपने Gen 4 प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है, जो एक मल्टी-यूज़ और वर्सटाइल आर्किटेक्चर है. इस प्लेटफॉर्म पर कंपनी छोटी इलेक्ट्रिक कारें, थ्री-व्हीलर्स और हल्के कमर्शियल वाहन (LCV) भी विकसित करेगी. कंपनी ने पहले S1 Pro और S1 Air जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए थे, जिन्होंने भारतीय बाजार में ईवी की लोकप्रियता बढ़ाई. अब ओला का ध्यान स्कूटर से बढ़कर चार पहियों वाले वाहनों पर है, जिससे वह भारतीय EV इंडस्ट्री में और मजबूत स्थिति हासिल करना चाहती है.
क्या ओला बदल देगी भारत का EV बाजार?
यह भी पढ़ें
ओला की यह नई पहल भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में नई प्रतिस्पर्धा लेकर आ सकती है. अगर कंपनी इसे कम कीमत, बेहतर रेंज और स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च करती है, तो यह कार शहरी यूज़र्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. ओला पहले ही अपने स्कूटरों के जरिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में बड़ा बदलाव ला चुकी है, और अब चार पहियों की दुनिया में कदम रखकर वह भारत के EV भविष्य को एक नया आकार देने जा रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें