Advertisement

Numeros ने लॉन्च किया 16-इंच पहियों वाला N-First EV स्कूटर, रेंज 109 किमी तक, कीमत सिर्फ इतनी

बेंगलुरु की कंपनी Numeros Motors ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर N-First लॉन्च किया है. यह स्कूटर आधुनिक डिजाइन, दमदार फीचर्स और लंबी रेंज के साथ आता है.

Author
07 Nov 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:03 PM )
Numeros ने लॉन्च किया 16-इंच पहियों वाला N-First EV स्कूटर, रेंज 109 किमी तक, कीमत सिर्फ इतनी
Image Source: Social Media

Numeros launches the N-First EV Scooter: भारत का इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार अब तेज़ी से बढ़ रहा है और इसी कड़ी में बेंगलुरु की कंपनी Numeros Motors ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर N-First लॉन्च किया है. यह स्कूटर आधुनिक डिजाइन, दमदार फीचर्स और लंबी रेंज के साथ आता है. कंपनी का कहना है कि इसे खास तौर पर शहर में सफर करने वालों के लिए बनाया गया है जो स्मार्ट, स्टाइलिश और पर्यावरण के अनुकूल राइड चाहते हैं.

कीमत और लॉन्च ऑफर

  • Numeros N-First EV की शुरुआती कीमत ₹64,999 (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
  • यह कीमत फिलहाल केवल पहले 1,000 ग्राहकों के लिए ही लागू होगी.
  • कंपनी का कहना है कि यह उनका दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन है, जिसे पहले मॉडल से भी ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ तैयार किया गया है.
  • Numeros का लक्ष्य है कि यह स्कूटर उन लोगों तक पहुंचे जो लंबी रेंज और कम मेंटेनेंस वाले ई-व्हीकल की तलाश में हैं.

 वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस

  • Numeros Motors ने N-First को पांच वेरिएंट्स में लाने की योजना बनाई है.
  • फिलहाल इसमें तीन वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं, Base Max, Mid-Spec iMax और Top-Spec i-Max+.
  • कंपनी ने इसे दो आकर्षक रंगों, Traffic Red और Pure White में पेश किया है.
  • दोनों ही कलर्स स्कूटर को यूथफुल और प्रीमियम लुक देते हैं, जिससे यह सड़क पर काफी स्टाइलिश लगता है.

 बैटरी पैक और रेंज

  • N-First में दो तरह के लिथियम-आयन बैटरी पैक दिए गए हैं ताकि ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकें.
  • यह स्कूटर PMSM मिड-ड्राइव मोटर से चलता है, जो चेन ड्राइव सिस्टम के जरिए पीछे के पहिये को पावर देता है.
  • 2.5 kWh बैटरी वाले मॉडल में 91 किलोमीटर की रेंज मिलती है, जबकि 3.0 kWh बैटरी वाला वर्जन 109 किलोमीटर तक चलता है.
  • इस वजह से यह शहर में रोज़ाना इस्तेमाल के लिए एक बेहद प्रैक्टिकल और भरोसेमंद विकल्प बन जाता है.

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

  • फीचर्स के मामले में Numeros N-First EV किसी भी प्रीमियम स्कूटर से कम नहीं है.
  • इसे खासतौर पर यंग और टेक-फ्रेंडली यूज़र्स के लिए डिजाइन किया गया है.
  • इसमें 16-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो बेहतर ग्रिप और स्टेबिलिटी देते हैं.
  • 159 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस इसे खराब सड़कों पर भी स्मूद राइड देता है.
  • सुरक्षा के लिए इसमें एंटी-थेफ्ट अलर्ट, टो डिटेक्शन सिस्टम, रिमोट लॉकिंग, और जियो-फेंसिंग जैसी तकनीकें दी गई हैं.
  • इसके अलावा यह स्कूटर लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, राइड एनालिटिक्स, और रिवर्स मोड जैसी सुविधाओं से लैस है.
  • ड्राइवर की सुविधा के लिए इसमें बिल्ट-इन मोबाइल होल्डर और चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है, जिससे यह स्कूटर और भी स्मार्ट और सुविधाजनक बन जाता है.

 डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

  • Numeros N-First के डिजाइन में स्टाइल और प्रैक्टिकलिटी दोनों का बेहतरीन मेल है.
  • इसका बॉडी डिजाइन एयरोडायनामिक और हल्का है, जिससे बैटरी पर कम लोड पड़ता है और रेंज बढ़ जाती है.
  • बड़े 16-इंच के पहिए ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर भी बेहतर पकड़ देते हैं और इसका हाई ग्राउंड क्लीयरेंस राइड को झटकों से बचाता है.
  • कुल मिलाकर यह स्कूटर मजबूती, आराम और एफिशिएंसी का एक संतुलित पैकेज है.
  • जो लोग एक स्टाइलिश और भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं, उनके लिए Numeros N-First एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें