अब हवा में उड़ने वाली टैक्सी से कुछ ही घंटो में पहुंचेंगे अपने ऑफिस, किराया सिर्फ इतना

Air Taxi: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एक नई एयर टैक्सी को पेश किय गया है, जोकि सिटी ट्रांसपोर्ट के लिए एक नया और सस्टेनेबल जरिया होने वाला है।

Author
20 Jan 2025
( Updated: 08 Dec 2025
01:38 PM )
अब हवा में उड़ने वाली टैक्सी से कुछ ही घंटो में पहुंचेंगे अपने ऑफिस, किराया सिर्फ इतना
Google

Air Taxi: रोजमर्या की ज़िंदगी में रोजाना हमें ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है। हमें अपने कार्यस्थल पहुंचने के लिए घर से एक , दो घंटे पहले ही निकलना पड़ता है, जिससे हम दफ्तर समय से पहुंच सकें। इसी को देखते हुए भारत में जल्द ही एयर टैक्सी सर्विस शुरू होने वाली है।  भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एक नई एयर टैक्सी को पेश किय गया है, जोकि सिटी ट्रांसपोर्ट के लिए एक नया और सस्टेनेबल जरिया होने वाला है।

इस एयर टैक्सी का नाम है शून्य , शहरों में भीड़भाड़ को देखते हुए जारी किया गया ये डिज़ाइन। यह एयर टैक्सी evtol टेक्नोलॉजी पर बेस्ट है।  जिसे भारत में 2028 तक बेंगलुरु से लांच किए जाने का प्लान है।वहीं इसके साथ ही बेंगलुरु में लांच करने के बाद इसको दिल्ली , पुणे और दूसरे शहरों में लाया जाएगा। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....

इस एयर टैक्सी की स्पीड है इतनी 

वहीं इस एयर टैक्सी की बात करे तो यह 250 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार को 1 घंटे में तय कर सकती है।  इसके साथ ही आपको बता दें, दिल्ली से देहरादून की दुरी तक़रीबन 255 किलोमीटर है, जिससे यह एयर टैक्सी सफर 1 घंटे में पूरा कर सकती है।  हालांकि इस टैक्सी का उपयोग सिर्फ और सिर्फ 20 से 30 किलोमीटर की दूरी के लिए ही होगा।  जिसका मकसद भीड़वाड़ इलाके में समय बचत करना है, शून्य एयर टैक्सी 6  यात्रियों और 1 पायलट को ले जाने की शमता रखती है और 680 किलोग्राम वजन उठा सकता है।  

सिर्फ इतना होगा एयर टैक्सी का किराया

लागत की बात की जाए तो इसका शुरूआती किराया प्रीमियम टैक्सी के बराबर होता है , हालांकि फ्यूचर में इसे ऑटो रिक्शा जितना किराया होने की आशंका हो सकती है।  सरला एविएशन के को -फाउंडर और सीईओ एड्रिअन श्मिट  के मुताबिक, शून्य न सिर्फ एक तकनिकी उपलब्धि है बल्कि भारत में शहरी ट्रैफिक को फिर से परिभाषित करने का नया प्लान है।    

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें