Advertisement

फास्टैग के लिए नया टोल पास सिस्टम, रिचार्ज की झंझट से मुक्ति

Fastag New Rules: इस टोल के आने से लोग साल में सिर्फ एक बार 3000 रूपये जमा करके कहीं भी आ -जा सकते हैं। इसके साथ ही सरकार लाइफटाइम पास बनाने पर भी विचार कर रही है।

Author
06 Feb 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:51 PM )
फास्टैग के लिए नया टोल पास सिस्टम, रिचार्ज की झंझट से मुक्ति
Google

Fastag New Rules: भारत सरकार फास्टैग को लेकर एक नया नियम लाने का विचार कर रही है।इस नए नियम के जुड़ने से हाईवे और एक्सप्रेसवे पर न तो गाड़ियों की लंबी -लंबी लाइन लगेंगी और न ही फास्टैग कार्ड से बार -बार रुपये कटेंगे। इसके पीछे की वजह है कि सरकार निजी वाहनों के लिए टोल पास ला सकती है। इस टोल के आने से लोग साल में सिर्फ एक बार 3000 रूपये जमा करके कहीं भी आ -जा सकते हैं। इसके साथ ही सरकार लाइफटाइम पास बनाने पर भी विचार कर रही है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....

क्या होगा नया Fastag रूल ? 

भारत सरकार ने वन टाइम पेमेंट के जरिए सालभर के लिए टोल पास बनाने का प्रस्ताव रखा है , इससे केवल साल में एक बार तीन हजार रूपये जमा करने से वाहन को किसी भी नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर ले जाने पर कोई टोल नहीं देना होगा।  इस प्रस्ताव से केवल टोल सस्ता नहीं पड़ेगा, बल्कि टोल गेट पर आवाजाही भी आसानी होगी।

भारत सरकार केवल एक साल के लिए नहीं , बल्कि लाइफटाइम टोल पास लाने वाला विचार कर रही है।  इससे 30 हजार रूपये कि वन टाइम पेमेंट से 15  साल के लिए टोल पास बन जाएगा।  भारत सरकार टोल पास के इस नियम से टोल कलेक्शन को आसान बनाना चाहती है।  इसके साथ ही इस नए नियम के लागू होने से टोल बूथ पर वाहनों कि लंबी कतार लगने भी बंद हो जाएंगी।  

नितिन गडकरी ने कहीं ये बड़ी बात

सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले महीने कहा था कि सरकार ने निजी वाहनों से टोल कलेक्ट करने के लिए मासिक और वार्षिक टोल पास कि सुविधा दे सकते है। वहीं नितिन गडकरी ने यह भी बताया कि टोटल टोल कनेक्शन का 26 फीसदी हिस्सा प्राइवेट व्हीकल्स से आता है।

वहीं 74 फीसदी टोल कनेक्शन कमर्शियल व्हीकल्स से होता है।  अगर सरकार ये नियम लागू करती है तो फास्टैग अकाउंट धारको को मासिक और वार्षिक टोल प्लान के मुताबिक , अनलिमिटेड एक्सेस मिल सकता है।  जिससे किसी नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर बिना रोक -टोक गाड़ी चलाई जाती है।   

देना पड़ेगा तगड़ा जुर्माना 

NHAI यानी नेशनल अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने फास्टैग को लेकर एक और नियम में बदलाव किये है। NHAI ने नयी एडवाइजरी जारी करते हुए निर्देश दिए है की अगर किसी गाड़ी में फास्टैग नहीं लगा होगा तो उसपर डबल फाइन लिया जाएगा। वही जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है की , अगर कोई गाड़ी फास्टैग लाइन में आती है और उनके विंडशील्ड पर फास्टैग नहीं लगा होता तो उनको जुर्माना भरना पड़ेगा।तो इस तरह की सिचुएशन में टोल ऑपरेटर या फिर टोल लेने वाली एजेंसी जो चार्ज है उसका डबल चार्ज वसूल करेंगे।  

विंडशील्ड पर क्यों जरुरी है फास्टैग ? 

वही आपको बता दे , फास्टैग को गाड़ी पर ऐसी जगह लगाना चाहिए , जहा उसको बड़ी आसानी से फास्टैग रीड़ कर सके। हमेशा इसको लगाने की बेहतरीन जगह होती है  गाड़ी के सामने वाला शीशा यानी विंडशील्ड। अगर टैग लगा होता है तो उसको आसानी से सकना कर लेता है जिसकी वजह से हमे टोल टैक्स कटवाने के लिए लंबी लाइन नहीं लगनी पड़ती। 

फास्टैग न होने पर इतना देना होता फाइन 

अगर आप बिना फास्टैग लगवाए एक्सप्रेसवे पर निकल जाते है।  और इस बीच आपको टोल प्लाजा मिलता है और नियमो के अनुसार जितना टोल टैक्स से उसका डबल चार्ज देना पड़ता है। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें