Advertisement

Mercedes ने अपने नई लग्जरी कार से उठाया पर्दा, बिना पेट्रोल के चलेगी कई किलोमीटर

Mercedes: Mercedes AMG C 63 SE पर्फोर्मस को भारत में 1 करोड़ 95 लाख रूपये की कीमत के साथ लॉच किया गया है। लॉच होने के साथ इस कार की बुकिंग भारत में शुरू हो गयी है।

nmf-author
13 Nov 2024
( Updated: 13 Nov 2024
10:23 AM )
Mercedes ने अपने नई लग्जरी कार से उठाया पर्दा, बिना पेट्रोल के चलेगी कई किलोमीटर
Google

Mercedes AMG C 63 SE: मर्सिडीज कंपनी ने भारत में अपनी कार को लॉच कर दिया है। अपने लाइनअप को बढ़ाते हुए कंपनी ने नई C 63 SE पर्फोर्मस को लॉच किया है। मर्सिडीज की नई कार को हाइब्रिड इंजन और कई सारे फीचर के साथ लेकर आई है।  Mercedes AMG C 63 SE पर्फोर्मस को भारत में 1 करोड़ 95 लाख रूपये की कीमत के साथ लॉच किया गया है। लॉच होने के साथ इस कार की बुकिंग भारत में शुरू हो गयी है। जिसे अगले साल 2025 तक डिलीवरी किये जाने की उम्मीद है।  आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ......

Mercedes AMG C 63 SE का पॉवरट्रेन

Mercedes AMG C 63 SE Perfromace के पॉवरट्रेन की बता की जाए तो इसमें 20 लीटर, फॉर - सिलिंडर टर्बो - पेट्रोल इंजन मिलता है।  जोकि 476 hp की पावर और 545 Nm का टॉर्क जेनरेटर करता है।इंजन के साथ 9 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स को भी जोड़ा गया है। मर्सिडीज की इस सेडान में 61 Kwh बैटरी पैक मिलता है।  जिसकी मदद से आप कार को बिना पेट्रोल के 13 किलोमीटर तक चला सकते है।वही इस कार को लेकर कंपनी ने दावा भी किया है यह ०-१००० Kph की रफ़्तार सिर्फ और सिर्फ 34 सेकंड में पकड़ लेती है।  कार की टॉप स्पीड को 280 kmph बताया गया है और इसमें 8 तरह के ड्राइव मोड भी मिलते है।  

Mercedes कार का फीचर है बेहद ही दमदार 

कार के डिज़ाइन की बात करे तो यह स्टैण्डर्ड C - क्लास से थोड़ा हटकर डिज़ाइन रखती है।  इसमें 20 इंच के आयल व्हील्स मिलते है और आर्च के साथ यह कार काफी आकर्षिक दिखती है। इंटीरियर की बात करे तो नई मर्सिडीज में AMG C 63 S E परफॉर्मन्स में आल - ब्लैक थीम और AMG स्पेशल स्टेयरिंग व्हील्स दिया गया है।  Mercedes की इस सेडान में 123 इंच इन्फ़ोर्मेंट टचस्क्रीन और हैंडप डिस्प्ले के साथ 15 स्पीकर बरमेस्टर साउंड सिस्टम मिलता है।  सफेतु की फीचर की बात करे तो कार में ADAS फीचर के साथ 7 एयरबेग और एक 360 डिग्री कैमेरा मिलता है।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें