Advertisement

भारत में 3 करोड़ कारों का आंकड़ा पार, मारुति सुजुकी ने बनाया नया इतिहास

मारुति सुजुकी का लक्ष्य है कि वह अधिक लोगों तक मोबिलिटी पहुंचाए, पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार रहे और इनोवेशन के जरिए ग्राहकों को नए विकल्प दे. कंपनी ने यह भी कहा कि उनकी यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है और आने वाले समय में यह और भी बड़े लक्ष्यों को हासिल करेगी.

Author
05 Nov 2025
( Updated: 10 Dec 2025
04:42 PM )
भारत में 3 करोड़ कारों का आंकड़ा पार, मारुति सुजुकी ने बनाया नया इतिहास
Image Source: Social Media

भारत की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. बुधवार को कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 3 करोड़ कार बिक्री का आंकड़ा पार करने की घोषणा की. यह मील का पत्थर मारुति सुजुकी की भारतीय ग्राहकों में बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है.

कैसे बढ़ी बिक्री की गति

कंपनी ने बताया कि पहले 1 करोड़ कारें बेचने में 28 साल और 2 महीने लगे. इसके बाद अगली 1 करोड़ कारें केवल 7 साल और 5 महीने में बिक गईं। वहीं, तीसरी करोड़ कार का आंकड़ा सिर्फ 6 साल और 4 महीने में पार कर लिया गया. यह दिखाता है कि मारुति सुजुकी की कारों की मांग भारत में लगातार बढ़ रही है.

सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल

मारुति सुजुकी की कुल 3 करोड़ कारों में मारुति ऑल्टो सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा, जिसकी 47 लाख यूनिटें बिक चुकी हैं. इसके बाद वैगन आर की 34 लाख यूनिटें और स्विफ्ट की 32 लाख यूनिटें बिकीं. इसके अलावा, ब्रेजा और फ्रोंक्स जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी ने भी टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों में जगह बनाई.

मारुति का सफर

मारुति ने अपनी पहली कार मारुति 800 14 दिसंबर 1983 को ग्राहकों को बेची थी. इसके बाद से यह ब्रांड भारतीय कार बाजार में लोकप्रिय नाम बन गया. आज कंपनी 19 मॉडल और करीब 170 वेरिएंट्स पेश करती है.

सीईओ का संदेश

मारुति सुजुकी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कहा कि यह 3 करोड़ कार बिक्री का मील का पत्थर उन्हें विनम्र और कृतज्ञ महसूस कराता है. उन्होंने कहा कि 3 करोड़ ग्राहक ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए मारुति पर भरोसा जताया. ताकेउची ने यह भी बताया कि भारत में अभी भी प्रति 1000 लोगों पर सिर्फ 33 कारें हैं, जिससे यह साफ है कि भविष्य में बिक्री बढ़ाने की बहुत संभावना है. उन्होंने कहा कि कंपनी अफोर्डेबल और भरोसेमंद कारें अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास करती रहेगी और सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन पर ध्यान देगी.

मारुति सुजुकी का लक्ष्य है कि वह अधिक लोगों तक मोबिलिटी पहुंचाए, पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार रहे और इनोवेशन के जरिए ग्राहकों को नए विकल्प दे. कंपनी ने यह भी कहा कि उनकी यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है और आने वाले समय में यह और भी बड़े लक्ष्यों को हासिल करेगी.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें