Advertisement

Lexus का कमाल! पेश की 6-पहियों वाली लग्जरी कार, डिजाइन ने सबको चौंकाया

Lexus ने अपने पुराने सेडान ब्रांड को पूरी तरह नया रूप दिया है और 2025 की इस कॉन्सेप्ट कार ने यह साबित कर दिया कि भविष्य की लग्जरी कारें सिर्फ ड्राइविंग के लिए नहीं, बल्कि स्पेस, आराम और अनुभव के लिए भी होंगी.

Author
30 Oct 2025
( Updated: 10 Dec 2025
01:08 AM )
Lexus का कमाल! पेश की 6-पहियों वाली लग्जरी कार, डिजाइन ने सबको चौंकाया
Image Source: Social Media

टोयोटा के लग्जरी ब्रांड Lexus ने हाल ही में जापान मोबिलिटी शो 2025 में एक बेहद अनोखी कार पेश की है. पिछले तीन दशकों से Lexus का LS मॉडल लक्जरी सेडान के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन इस बार कंपनी ने अपनी सोच को पूरी तरह बदल दिया है. अब LS का मतलब सिर्फ Luxury Sedan नहीं, बल्कि Luxury Space है. इसका मतलब है कि यह कार अब लक्जरी आराम और स्पेस के लिए बनाई गई है, सिर्फ स्टाइल या स्पीड के लिए नहीं.

छह पहियों वाली मिनीवैन कॉन्सेप्ट

सबसे खास बात यह है कि इस नई LS कॉन्सेप्ट में 6 पहिए लगे हैं. हां, 4 नहीं बल्कि 6! यह डिजाइन इसे पूरी तरह अलग बनाता है. पीछे की ओर चार पहिए और सामने दो पहिए लगे हैं, जिससे तीन एक्सल बनते हैं और केबिन में बहुत ज्यादा जगह मिलती है. इसका मतलब है कि अंदर बैठना और आराम करना बहुत आसान होगा. यह कार मानो चलती-फिरती लक्जरी लाउंज हो गई है.

भव्य और रचनात्मक डिज़ाइन

LS मिनीवैन का डिज़ाइन किसी इंजीनियर से ज्यादा आर्किटेक्ट जैसा लगता है. इसका आकार बड़ा और शार्प है, और इसके अंदर डुअल-पैनल ग्लास रूफ है, जिससे पूरा केबिन प्राकृतिक रोशनी से भर जाता है. इस कार का इंटीरियर इतना स्पेशियस और आरामदायक है कि यह पुराने LS से बिलकुल अलग अनुभव देता है. Lexus पहले भी LM जैसी प्रीमियम MPV बना चुका है, लेकिन यह कॉन्सेप्ट उनसे कहीं आगे है. इसे देखकर लगता है कि कंपनी ने लक्जरी और स्पेस का नया स्तर तय किया है.

क्या होगा भविष्य में?

Lexus ने अभी इस कार की पूरी तकनीकी जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि यह पूरी तरह इलेक्ट्रिक (EV) होगी. टोयोटा के चेयरमैन अकीओ टोयोडा ने कहा कि लोग Lexus से शांति, आराम और रास्ते पर नियंत्रण की उम्मीद रखते हैं.छह पहियों वाली यह कार इन सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाई गई है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम पूरी लगन से इस पर काम कर रही है और उन्हें यकीन है कि यह सफल होगी.

Lexus LS मिनीवैन कॉन्सेप्ट पूरी तरह से लक्जरी और स्पेस की नई सोच लेकर आई है. छह पहियों वाला यह मॉडल न सिर्फ दिखने में अनोखा है, बल्कि आराम, जगह और लग्जरी के मामले में भी अब तक की किसी भी Lexus कार से अलग और बेहतर है. अगर यह उत्पादन में आती है, तो यह कार मार्केट में लक्जरी MPV का नया ट्रेंड सेट कर सकती है.
कुल मिलाकर, Lexus ने अपने पुराने सेडान ब्रांड को पूरी तरह नया रूप दिया है और 2025 की इस कॉन्सेप्ट कार ने यह साबित कर दिया कि भविष्य की लग्जरी कारें सिर्फ ड्राइविंग के लिए नहीं, बल्कि स्पेस, आराम और अनुभव के लिए भी होंगी.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें