Advertisement

JLR इंडिया ने वित्त वर्ष 25 में बेची अब तक की सबसे अधिक 6,183 कारें

टाटा मोटर्स की सहयोगी कंपनी जेएलआर ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में कंपनी की थोक वॉल्यूम में 39 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और इस दौरान डीलर्स को कुल 6,266 यूनिट्स भेजे गए थे।

Author
10 Apr 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:23 PM )
JLR इंडिया ने वित्त वर्ष 25 में बेची अब तक की सबसे अधिक 6,183 कारें
Google

JLR: जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) इंडिया ने गुरुवार को ऐलान किया कि वित्त वर्ष 25 में कंपनी ने अब तक की सबसे अधिक 6,183 यूनिट्स की बिक्री की है। इसमें वित्त वर्ष 24 के मुकाबले 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। टाटा मोटर्स की सहयोगी कंपनी जेएलआर ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में कंपनी की थोक वॉल्यूम में 39 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और इस दौरान डीलर्स को कुल 6,266 यूनिट्स भेजे गए थे। 

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही मजबूत रही है

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही मजबूत रही है। इस दौरान रिटेल बिक्री 1,793 यूनिट्स और थोक बिक्री 1,710 यूनिट्स रही है। जेएलआर के सभी मॉडल्स में डिफेंडर बिक्री में शीर्ष पर रहा। डिफेंडर की बिक्री में सालाना आधार पर 90 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी की जानकारी के मुताबिक, स्थानीय स्तर पर निर्मित रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जिनकी बिक्री में क्रमशः 72 प्रतिशत और 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

वैश्विक स्तर पर थोक बिक्री में 3 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है

जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने कहा कि कंपनी की वृद्धि कुल लक्जरी कार बाजार से आगे निकल गई है। अंबा ने कहा, "वित्त वर्ष 2024 में 81 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के आधार पर कंपनी ने चालू वर्ष में खुदरा और थोक विकास के साथ लक्जरी कार उद्योग को पीछे छोड़ दिया है।" अंबा ने कहा कि कंपनी प्रीमियम उत्पाद पेशकशों और अच्छे ग्राहक अनुभव के माध्यम से वित्त वर्ष 2026 में इस वृद्धि को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इस हफ्ते की शुरुआत में, वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स की वैश्विक स्तर पर थोक बिक्री में 3 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

6 प्रतिशत घटकर 1,46,999 यूनिट्स रह गई है

वैश्विक स्तर पर, जेएलआर को मिलाकर कंपनी की थोक बिक्री मार्च तिमाही में 3,66,177 यूनिट्स रही है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की थोक बिक्री 3,77,432 यूनिट्स रही है। टाटा देवू रेंज सहित वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 3 प्रतिशत घटकर 1,07,765 यूनिट्स रह गई। इस बीच, यात्री वाहनों की बिक्री एक साल पहले की तिमाही के मुकाबले 6 प्रतिशत घटकर 1,46,999 यूनिट्स रह गई है। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें