Advertisement

दिवाली धमाका: चाय-समोसे के दाम में घर लाइए Hero की बाइक, EMI बस ₹59 रोजाना!

Hero HF Deluxe Pro: दिवाली खुशियों का त्योहार होता है और Hero MotoCorp ने इस बार वाकई मिडिल क्लास परिवारों के लिए खुशियों का दरवाजा खोल दिया है. सिर्फ 999 रुपये देकर बाइक घर लाना और रोज के खर्च जितनी EMI में इसे चलाना, इससे बेहतर ऑफर शायद ही आपको मिले.

Author
19 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:48 AM )
दिवाली धमाका: चाय-समोसे के दाम में घर लाइए Hero की बाइक, EMI बस ₹59 रोजाना!
Source: Hero HF Deluxe Pro

Hero HF Deluxe Pro: अगर आप भी दिवाली पर अपने लिए या घर के किसी सदस्य के लिए नई बाइक लेने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम की है. Hero MotoCorp ने दिवाली के मौके पर ऐसा ऑफर निकाला है, जिसे सुनकर आप भी कहेंगे “अब तो बाइक लेनी ही है!” इस खास स्कीम में आप सिर्फ 59 रुपये रोजाना की EMI देकर एक शानदार बाइक अपने घर ला सकते हैं. यानी जितने में आप रोज़ चाय और समोसे खाते हैं, उतने में अब बाइक आपकी हो सकती है. इतना ही नहीं, बाइक लेने के लिए आपको सिर्फ ₹999 की डाउन पेमेंट करनी होगी. यानी जेब पर बोझ भी नहीं पड़ेगा और खुशी भी दोगुनी हो जाएगी.

Hero HF Deluxe Pro: दमदार बाइक, दमदार ऑफर

Hero की जिस बाइक पर यह ऑफर मिल रहा है, उसका नाम है Hero HF Deluxe Pro. यह बाइक अपने शानदार माइलेज और कम कीमत के लिए पहले से ही मशहूर है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब ₹68,485 है. सरकार द्वारा GST दरों में कटौती के चलते अब इस बाइक पर ₹15,000 तक की छूट भी मिल रही है. यह बाइक खासतौर पर मिडिल क्लास और रोजाना सफर करने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है.

इंजन, फीचर्स और माइलेज भी कमाल के

Hero HF Deluxe Pro में आपको 97.2cc का F. इंजन मिलता है, जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है. इसके साथ ही इसका माइलेज भी जबरदस्त है, कंपनी के मुताबिक यह बाइक 65 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है, जो इसे सबसे फ्यूल-एफिशिएंट बाइक्स में से एक बनाता है.

इसके अलावा इसमें आपको मिलते हैं कई स्मार्ट फीचर्स जैसे:

i3S टेक्नोलॉजी (इंजन ऑटोमैटिक स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम)
ट्यूबलेस टायर्स
एलॉय व्हील्स
यह बाइक शहर की भीड़भाड़ और गांव की कच्ची सड़कों, दोनों के लिए एकदम परफेक्ट है.

EMI और फाइनेंस की जानकारी भी जान लीजिए

अगर आप सोच रहे हैं कि 59 रुपये रोजाना कैसे कैलकुलेट होता है, तो इसका भी आसान सा हिसाब है. 36 महीनों (3 साल) के लिए EMI की गणना करें तो यह मासिक ₹1,973 के करीब पड़ती है. फाइनेंस दरें लगभग 9.45% से शुरू होती हैं, और Hero की कई बैंकों और NBFCs से पार्टनरशिप है, जिससे आपको और भी किफायती लोन विकल्प मिल सकते हैं. इस तरह बिना ज्यादा पैसे दिए आप कम EMI में अपनी खुद की बाइक ले सकते हैं.

इस दिवाली, बाइक खरीदना हुआ और भी आसान

दिवाली खुशियों का त्योहार होता है और Hero MotoCorp ने इस बार वाकई मिडिल क्लास परिवारों के लिए खुशियों का दरवाजा खोल दिया है. सिर्फ 999 रुपये देकर बाइक घर लाना और रोज के खर्च जितनी EMI में इसे चलाना, इससे बेहतर ऑफर शायद ही आपको मिले.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें