Advertisement

कार कीमत में भारी गिरावट, सिट्रोएन C3 ने Punch और Fronx के लिए बढ़ाई चुनौती

सिट्रोएन ने C3 की कीमत में जो बड़ी कटौती की है, उससे यह भारत में किफायती और बेहतर विकल्प के रूप में उभर कर सामने आई है.दो तरह के इंजन, CNG विकल्प और बेहतरीन फीचर्स के साथ यह कार उन लोगों के लिए खास है जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और बजट का सही संतुलन चाहते हैं.

Author
14 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:30 AM )
कार कीमत में भारी गिरावट, सिट्रोएन C3 ने Punch और Fronx के लिए बढ़ाई चुनौती
Image Credit: C3

Citroen C3 raises challenge for Punch and Fronx: फ्रांस की प्रसिद्ध कार कंपनी सिट्रोएन ने भारत में अपनी लोकप्रिय कार C3 की कीमत में भारी कमी कर दी है. कंपनी ने एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत में करीब ₹98,000 तक की छूट दी है. इसके बाद अब C3 की शुरुआती कीमत ₹5.25 लाख से शुरू होती है, जो इसे देश की सबसे सस्ती क्रॉसओवर कार बनाती है। इस कार का खास अंदाज है क्योंकि यह हैचबैक और कॉम्पैक्ट SUV का बेहतरीन मिश्रण है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा, C3 के दूसरे वेरिएंट जैसे Feel और Feel (O) में भी ₹25,000 की कटौती की गई है. यह कदम ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि अब वे अच्छी क्वालिटी वाली क्रॉसओवर कार कम कीमत में खरीद सकेंगे. कंपनी ने ये घोषणा ऐसे समय की है जब उसने एक दिन पहले ही C3 का नया वर्जन C3X लॉन्च किया है, जो फीचर्स से भरपूर टॉप मॉडल है.

इंजन विकल्प और माइलेज

सिट्रोएन C3 दो अलग-अलग इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. बेस मॉडल में आपको 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो लगभग 80 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो सस्ती और भरोसेमंद कार चाहते हैं. वहीं टॉप वेरिएंट में मिलता है 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो ज्यादा पावरफुल है. यह इंजन लगभग 109 बीएचपी की पावर और 190 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया गया है. दोनों इंजन का माइलेज भी काफी अच्छा बताया गया है. नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 19.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है, जबकि टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक का माइलेज करीब 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर है.

CNG और खास फीचर्स का विकल्प

C3 के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट में CNG किट का विकल्प भी दिया गया है. अगर आप चाहें तो डीलर से लगभग ₹93,000 अतिरिक्त खर्च कर CNG किट लगवा सकते हैं, जिससे ईंधन की बचत होगी और कार की चलाने की लागत कम हो जाएगी.इसके अलावा, नए C3X Shine Turbo MT वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा भी उपलब्ध है, जिसे डीलर स्तर पर ₹25,000 में फिट कराया जा सकता है। यह फीचर पार्किंग और ड्राइविंग को आसान बनाता है.

टॉप-स्पेक C3X में मिलते हैं ये शानदार फीचर्स

C3X कंपनी की Citroen 2.0 रणनीति के तहत लॉन्च किया गया पहला मॉडल है, जिसमें आधुनिक और प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED DRL, LED फॉग लैंप, ऑटो-डिमिंग IRVM, की-लेस एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे कई आरामदायक और हाईटेक फीचर्स शामिल हैं. साथ ही, Shine Turbo Automatic वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल की सुविधा भी दी गई है, जो लंबी ड्राइव को आरामदायक बनाता है. नए मॉडल को खास गार्नेट रेड कलर में भी पेश किया गया है, जो मोनोटोन और ड्यूल-टोन दोनों रंग विकल्पों में उपलब्ध है, जिससे कार का लुक और भी ज्यादा आकर्षक हो गया है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें