Advertisement

फॉर्च्यूनर से लेकर ऑल्टो तक, GST लागू होते ही कोड़ियों के भाव में बिकेंगी ये महंगी गाड़ियाँ, देखें नई कीमतें

अगर सरकार दिवाली से पहले GST को घटाकर 18% कर देती है, तो यह मिडिल क्लास परिवारों के लिए बड़ा तोहफा होगा. छोटी कारें जैसे ऑल्टो K10 से लेकर लग्जरी SUVs जैसे फॉर्च्यूनर तक सभी की कीमतों में कमी आएगी.

nmf-author
25 Aug 2025
( Updated: 25 Aug 2025
04:14 PM )
फॉर्च्यूनर से लेकर ऑल्टो तक, GST लागू होते ही कोड़ियों के भाव में बिकेंगी ये महंगी गाड़ियाँ, देखें नई कीमतें
Image Credit: Fortuner

Cheapest Cars Price: भारत में मिडिल क्लास परिवारों के लिए कार खरीदना आज भी एक बड़ा सपना माना जाता है. महंगी कीमतें और टैक्स की वजह से कई लोग अपनी पसंदीदा कार लेने से बचते हैं. लेकिन इस बार एक अच्छी खबर आ रही है. चर्चा है कि सरकार दिवाली से पहले कारों पर लगने वाले GST (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) को फिलहाल के 28% से घटाकर 18% कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो देशभर में पॉपुलर कारों की कीमतों में काफी कमी आएगी और मिडिल क्लास परिवारों के लिए कार खरीदना ज्यादा आसान हो जाएगा.

मारुति ऑल्टो K10, छोटी कार में बड़ी राहत

मारुति सुजुकी की ऑल्टो K10 भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कारों में शामिल है. दिल्ली में इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 4.23 लाख रुपये है. अभी इस पर लगभग 29% टैक्स लगता है, जिससे इसकी ऑन-रोड कीमत लगभग 4.85 लाख रुपये हो जाती है. यदि GST को 18% किया जाता है, तो खरीदार को लगभग 30,000 रुपये की बचत होग.  यह बचत छोटे बजट वाले ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी राहत साबित होगी और ऑल्टो जैसी किफायती कारों की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है.

हुंडई क्रेटा, SUV में भी कम होगी कीमत

हुंडई क्रेटा भारत की सबसे लोकप्रिय SUVs में से एक है. इसके बेस मॉडल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत लगभग 11.10 लाख रुपये है। इस पर कुल मिलाकर 50% टैक्स (जिसमें 28% GST और 22% सेस शामिल हैं) लगता है, जिसकी वजह से इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 12.92 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. यदि GST 18% कर दिया जाता है, तो ग्राहकों को करीब 53,000 रुपये तक की बचत होगी. इस बदलाव से क्रेटा जैसी मिड रेंज SUVs भी ज्यादा किफायती हो सकती हैं. 

महिंद्रा स्कॉर्पियो N , लोकप्रिय SUV में भी राहत

महिंद्रा स्कॉर्पियो N भी देश की लोकप्रिय SUVs में से एक है. दिल्ली में इसके बेस पेट्रोल मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 13.99 लाख रुपये है। टैक्स और अन्य चार्ज जोड़ने के बाद इसकी ऑन-रोड कीमत 16.22 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. अभी इस कार पर कुल टैक्स बोझ करीब 78% है. GST घटने की स्थिति में खरीदार को लगभग 67,000 रुपये की बचत का फायदा मिलेगा. इससे स्कॉर्पियो जैसी मजबूत और दमदार SUV की खरीदारी भी ज्यादा लोगों के लिए आसान हो जाएगी।

टोयोटा फॉर्च्यूनर, लग्जरी SUV में भी कीमत में कमी

टोयोटा फॉर्च्यूनर भारत की प्रीमियम फुल-साइज SUVs में आती है। दिल्ली में इसकी 4X2 AT पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 36.05 लाख रुपये है. टैक्स और अन्य चार्ज जोड़ने के बाद इसकी ऑन-रोड कीमत लगभग 41.80 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. इस कार पर कुल टैक्स लगभग 74% है. अगर GST 18% कर दिया जाता है, तो फॉर्च्यूनर खरीदारों को करीब 1.61 लाख रुपये की बचत हो सकती है. यह बदलाव लग्जरी SUV खरीदने वाले ग्राहकों के लिए भी राहत की खबर साबित होगा.

दिवाली से पहले GST घटाने से सबको फायदा

अगर सरकार दिवाली से पहले GST को घटाकर 18% कर देती है, तो यह मिडिल क्लास परिवारों के लिए बड़ा तोहफा होगा. छोटी कारें जैसे ऑल्टो K10 से लेकर लग्जरी SUVs जैसे फॉर्च्यूनर तक सभी की कीमतों में कमी आएगी. इससे ना सिर्फ कार खरीदना आसान होगा, बल्कि ऑटो सेक्टर को भी बढ़ावा मिलेगा. इस कदम से ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी पसंद की कार घर ले जा सकेंगे और त्योहारों का आनंद दोगुना हो जाएगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें