EV Cars: दिवाली धनतेरस पर वाहनों की बिक्री पर टूटे रिकॉर्ड, सिर्फ एक दिन में 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन हुए डिलीवर

EV Cars: बुधवार को धनतेरस के बाद गुरुवार को दीपावली के साथ वाहन निर्माता कारोबार में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। कार निर्माता कंपनियों को उम्मीद है कि इस महीने रिटेल बिक्री को लेकर नया रिकॉर्ड बन सकता है।

Author
01 Nov 2024
( Updated: 11 Dec 2025
12:15 AM )
EV Cars: दिवाली धनतेरस पर वाहनों की बिक्री पर टूटे रिकॉर्ड, सिर्फ एक दिन में 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन हुए डिलीवर
Google

EV Cars: यात्री वाहनों की बिक्री को लेकर अक्टूबर महीना अच्छा साबित हो सकता है। बुधवार को धनतेरस के बाद गुरुवार को दीपावली के साथ वाहन निर्माता कारोबार में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। कार निर्माता कंपनियों को उम्मीद है कि इस महीने रिटेल बिक्री को लेकर नया रिकॉर्ड बन सकता है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से.... 

यात्री वाहनों की बिक्री 4.5 लाख इकाइयों को पार कर सकती है

उद्योग सूत्रों के अनुसार, अकेले मारुति सुजुकी इंडिया दो लाख से अधिक इकाइयों की आपूर्ति कर रही है, इसलिए इस वर्ष अक्टूबर में घरेलू बाजार में कुल यात्री वाहनों की बिक्री 4.5 लाख इकाइयों को पार कर सकती है। धनतेरस और दीपावली के अलावा अगले 20 दिनों तक ज्यादा बिक्री का यह ट्रेंड बना रह सकता है। इस महीने बुकिंग को लेकर तेजी बनी हुई है, इसलिए डिलीवरी को लेकर भी तेजी देखी जा रही है। हालांकि, बारिश की वजह से कुछ परेशानी जरूर बनी हुई थी, जो फेस्टिव सीजन में ज्यादा बिक्री के साथ दूर होने की उम्मीद है। जलाशयों में जलस्तर अच्छा रहने तथा फसल पैदावार में सुधार से ग्रामीण मांग को समर्थन मिला है। इस कारण त्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों, यात्री वाहनों और ट्रैक्टरों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा, इस महीने में नए वाहनों को लॉन्च करने की योजना बनाई गई है।

धनतेरस पर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एक ही दिन में 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन हुए डिलीवर 

रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा मोटर्स ने पिछले साल के मुकाबले अक्टूबर में पंजीकरण में 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मजबूत बढ़ोत्तरी दर्ज की। इस अक्टूबर में टाटा मोटर्स के लिए कुल पंजीकरण कंपनी के लिए अब तक सबसे अधिक होने की उम्मीद है। इस बीच, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने धनतेरस पर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एक ही दिन में 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन डिलीवर किए हैं। विश्लेषकों के अनुसार, कई खरीदार अपने वाहनों की बुकिंग पहले ही करा लेते हैं, ताकि उन्हें धनतेरस और दीपावली के दिन डिलीवरी मिल जाए, जिससे इन दो दिनों में बिक्री बढ़ जाती है। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें