Advertisement
चीन ने इजरायल से मानवीय संगठनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहयोग करने की अपील की
"मानवीय मामले को राजनीतिक मामला नहीं बनाना चाहिए। यह अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून में निर्धारित बुनियादी निचली रेखा है। लेकिन गाजा में 13 महीनों तक चली मुठभेड़ में आम लोगों को बुनियादी जरूरतों से बार-बार वंचित किया गया और मानवीय निचली रेखा का बार-बार उल्लंघन किया गया।", फू छोंग |
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सम्मेलन का आयोजन किया। इस मौके पर यूएन स्थित स्थायी चीनी प्रतिनिधि फू छोंग ने इजरायल से मानवीय संगठनों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए यूएन आदि मानवीय संगठनों के साथ व्यापक सहयोग करने की अपील की।
फू छोंग ने कहा कि, "
फू छोंग ने यह भी कहा कि, "
फू छोंग ने कहा कि, "
Input: IANS
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement