China से लौटते ही Putin के एक्शन से हिली Trump की ज़मीन, अमेरिका में ला दिया भूचाल!
रूस से तेल आयात को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को आँख दिखाई. टैरिफ़ ठोका और धमकियां दी, लेकिन अब भारत के लिए पुतिन सीधा ट्रंप से भिड़ गए और कहते नज़र आए कोई भी देश भारत और चीन से इस तरह से बात नहीं कर सकता.