अंकल ने देखते ही देखते उड़ा दिए पैसे और सामान, कैमरा ऑन रह गया, हो गया रिकॉर्ड
चोरी का ऐसा ट्रिक की हाजी मस्तान भी फिका लगने लगे. ऑन कैमरा अंकल ने सामान भी उड़ा दिए और पैसे भी. सरसों तेल खरीदने के बहाने आए अंकल की हरकत देखकर सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा निकाल रहे हैं. और इस घटना को दिल्ली के चांदनी चौक से जोड़कर देख रहे हैं.