ट्रंप के ख़तरनाक खेल को महाशक्तियों ने एक झटके में कुचला, मोदी-पुतिन ने दिया सबसे तगड़ा जवाब!
चीन में SCO समिट के दौरान तीन महाशक्तियों को मिलन हो गया है. मोदी की पहले शी जिनपिंग से मुलाकात हुई. उसके बाद सुबह सुबह पुतिन से मिलते नजर आए, तीनों नेताओं की इस तस्वीर ने ट्रंप को बहुत बड़ा झटका दिया है