Train No 15204 का AC खराब था, टेक्निशियन ठीक करने आया तो मिला ऐसा खाजाना कि हिल गई पूरी रेलवे!
लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में कूलिंग न होने के कारण एसी का डक्ट खोला गया, तो उसमें शराब की बोतलें भरी मिलीं, पूरे कोच की तलाशी ली गई तो 150 से ज्यादा बोतलें बरामद हुईं, दिलचस्प ये हैं कि, लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में इससे पहले भी शराब की तस्करी की घटना हो चुकी है, फिर भी प्रशासन सोया हुआ है, होती रहे शराब तस्करी किसी को कोई फ़र्क़ नहीं पडता है