महिलाओं पर विवादित बयान देने वाले Aniruddhacharya Mahara ने Premanand Ji का नाम लेकर क्या सफाई दी?
कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य के एक बयान ने जबरदस्त विवाद खड़ा कर दिया है। धार्मिक आयोजन के दौरान उन्होंने कथित तौर पर कहा कि "25 वर्ष की अविवाहित लड़कियों का चरित्र ठीक नहीं होता", जिस पर भारी आलोचना हो रही है. अब अमेरिका से लौटने के बाद अनिरुद्धाचार्य महाराज ने Premanand Ji Maharaj का नाम लेकर अपनी सफाई दी है.