‘वोट चोरी’ का आरोप लगाकर सामना में झूठ फैला रहे थे उद्धव, तभी फडणवीस ने विपक्ष के खेल को किया चौपट!
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में वोट चोरी का आरोप लगाकर कांग्रेस-उद्धव-राज ठाकरे जमकर माहौल बना रहे हैं अब सामना के ज़रिए फडणवीस सरकार को घेरा गया है लेकिन अपने आरोपों में ख़ुद ही विपक्ष फंस गया है