Indira Gandhi से नजदीकी, Manmohan सरकार में बड़ा पद, अब घुसपैठियों की हमदर्द
तमतमा गए हिमंता बिस्वा सरमा, बांग्लादेशी घुसपैठियों की हमदर्द बनने वाली सैयदा खालिदा को अंतिम चेतावनी मिली है. सैयदा हमीद कौन हैं, क्यों कांग्रेस की दुलारी रही हैं. अचानक बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए हमदर्दी क्यों छलक रही है.