Tejashwi के नाम पर भड़के Army वाले ने कहा- Bihar में तो Modi ही चलेगा!
Bihar Election: जिला जहानाबाद की घोसी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर छिड़ी जबरदस्त बहस के बीच एक आर्मी वाले ने मारी एंट्री और फिर दहाड़ते हुए कहा कि ‘मैं आर्मी में हूं और देश में मोदी ही चलेगा’, Ghosi से देखिये NMF NEWS की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट.