गुरु के अतिचारी काल में कुदरत का बड़ा विस्फोट, पाकिस्तान के भविष्य पर ज्योतिषाचार्य डॉ. राज की भविष्यवाणी
अब जब गुरु का अतिचारी समय शुरु हो चुका है, ऐसे में हिंदू नव संवत्सर 2083 के बाद गुरु की सत्ता में मंत्री पद पर रहकर शनि क़ौन सी लीला दिखाएँगे, 2026 में क्या कुछ होने की सँभावना है? बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य गुरु जी डॉ राज महाराज.