Advertisement
रास्ते में बस रोककर ड्राइवर पढ़ने लगा नमाज़… इंतज़ार कर रहे यात्रियों ने किया हंगामा, VIDEO वायरल
कर्नाटक के हावेरी में एक मुस्लिम सरकारी कर्मचारी ने बस रोक दी और रास्ते में नमाज पढ़ने लगा. इस दौरान बस में बैठे यात्री अपनी मंजिल तक पहुंचने का इंतजार करते रहे.
कर्नाटक के हावेरी से एक ऐसा मामला सामने आया जो सभी को हैरान कर रहा है. यहां एक मुस्लिम सरकारी ड्राइवर ने बस रोक दी और रास्ते में नमाज पढ़ने लगा. इस दौरान बस में बैठे यात्री अपनी मंजिल तक पहुंचने का इंतजार करते रहे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल गया, जिससे उस कर्मचारी की परेशानी बढ़ गई है.
क्या है पूरा मामला?
ये घटना कर्नाटक के हावेरी जिले की है. जिसका काफी विरोध हो रहा है. मंगलवार 29 अप्रैल का ये वीडिया है. घटना के वक़्त बस में यात्री भी सवार थे. कुछ यात्रियों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन ड्राइवर ने फिर भी बस रोककर नमाज पढ़ी. यह घटना शाम को हुबली-हावेरी रोड पर हुई. वीडियो सामने आने के बाद कर्नाटक राज्य परिवहन निगम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक सरकार के परिवहन और मुजराई मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने इस मामले में NWKRTC हुबली के मैनेजिंग डायरेक्टर को लेटर भी लिखा है. इस लेटर में उन्होंने लिखा, '29 अप्रैल की शाम को हुबली से हावेरी के बीच चलने वाली बस को रास्ते में रोककर नमाज़ पढ़ने वाले NWKRTC के ड्राइवर-कम-कंडक्टर के बारे में मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है. सार्वजनिक सेवा में काम करने वाले कर्मचारियों को कुछ नियमों और विनियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होता है. भले ही सभी को किसी भी धर्म का पालन करने का अधिकार है, लेकिन वे कार्यालय समय को छोड़कर ऐसा कर सकते हैं. बस में यात्रियों के होने के बावजूद बीच रास्ते में बस रोककर नमाज़ पढ़ना आपत्तिजनक है.'
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement