Advertisement
'लॉरेंस बिश्नोई साहब…', गैंगस्टर को 'सम्मान' देना दिल्ली के DCP को पड़ा भारी, लोग बोले- पुलिस भी डरती है? आखिर कौन है ये IPS
दिल्ली पुलिस के DCP (East) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस चीज़ को मैं अभी सर्टिफाई नहीं कर सकता, लेकिन कॉल में लॉरेंस बिश्नोई साहब का नाम लिया गया था. जानिए कौन है ये DCP जिन्होंने बिश्नोई को साहब कहा है.
लॉरेंस बिश्नोई का नाम तो आपने खबरों में कई बार सुना होगा. देश के कुख्यात गैंगस्टर्स में उसकी गिनती होती है. सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के बाद तो उसका नाम सुर्खियों में छा गया था, इसके अलावा कई बड़ी हस्तियों को धमकी देने के मामलों में भी वो चर्चा में रहा. लेकिन इस बार बिश्नोई किसी धमकी या अपराध की वजह से नहीं, बल्कि दिल्ली पुलिस के एक बड़े अफसर की वजह से खबरों में है, क्योंकि उन्होंने उसे ‘साहब’ कहकर संबोधित किया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल मामला ये है कि दिल्ली पुलिस के DCP (East) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. उन्होंने ज्वैलरी शोरूम से 25 लाख की उगाही के केस का खुलासा किया और बताया कि इसमें 3 आरोपी पकड़े जा चुके हैं. इसी दौरान एक सवाल के जवाब में उनका बयान सुर्खियों में आ गया. उन्होंने कहा “इस चीज़ को मैं अभी सर्टिफाई नहीं कर सकता, लेकिन कॉल में लॉरेंस बिश्नोई साहब का नाम लिया गया था.” बस, पुलिस अफसर के मुंह से निकला ये “साहब” सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया.
बयान का Video Viral
दिल्ली पुलिस अफसर का लॉरेंस बिश्नोई को ‘साहब’ कहने वाला बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग हैरान हैं कि एक टॉप पुलिस अधिकारी आखिर एक कुख्यात गैंगस्टर को ‘साहब’ कैसे कह सकता है. Video पर यूजर्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं, कोई पूछ रहा है, “क्या पुलिस भी बिश्नोई से डरती है?” तो कोई लिख रहा है कि IPS एसोसिएशन को तुरंत जवाब तलब करना चाहिए.
कौन है ये पुलिस अधिकारी?
लॉरेंस बिश्नोई को ‘साहब’ कहने वाले इस पुलिस अधिकारी का नाम अभिषेक धानिया है. वह एक आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल दिल्ली पुलिस में डीसीपी (ईस्ट) के पद पर तैनात हैं. वह 2012 बैच के AGMUT कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. उनकी गिनती ईमानदार पुलिस अधिकारियों में की जाती है.
कौन हैं ये पुलिस अधिकारी?
लॉरेंस बिश्नोई को ‘साहब’ कहने वाले अफसर का नाम है अभिषेक धानिया. 2012 बैच के AGMUT कैडर के ये IPS अधिकारी फिलहाल दिल्ली पुलिस में DCP (East) के पद पर तैनात हैं. दिसंबर 2024 में पूर्वी दिल्ली जिले के DCP नियुक्त किए गए. इससे पहले वे उत्तर पश्चिम दिल्ली जिले के DCP थे. पुलिस अधिकारी के तौर पर उनकी उत्कृष्ट कार्यकुशलता और अच्छे व्यवहार की सराहना की जाती है. पूर्वी दिल्ली के DCP के रूप में उनके नेतृत्व में जिले में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में सफलता मिलने की उम्मीद है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement