अगर कुत्ते बोल पाते तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या कहते? नहीं पता, तो देखिए 'मॉन्केश-डॉगेश' का ये दिल जीत लेने वाला Viral Video
जरा सोचिए की अगर कुत्ते बोल पाते तो वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या कहते. नहीं पता तो ये वीडियो देखिए जो AI जनरेटेड है. इसमें एक बंदर ओक कुत्ते का इंटरव्यू लेता दिख रहा है.
दिल्ली-एनसीआर के कुत्तों को शेल्टर होम भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हंगामा बरपा हुआ है. सड़क से लेकर राजनीतिक गलियारों तक इस पर चर्चा हो रही है. इसे लेकर राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी. वहीं, एनिमल लवर्स का विरोध प्रदर्शन भी लगातार देखने को मिल रहा है. लोग तो इस बेजुबान के लिए खड़े हैं ही, लेकिन ज़रा सोचिए अगर जानवर बोल पाते तो सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर क्या कहते? इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
क्या है इस वीडियो में?
यह वीडियो एआई जनरेटेड है. इस वीडियो में इंडिया गेट के सामने एक बंदर एक कुत्ते का इंटरव्यू लेता नजर आता है. इंटरव्यू में बंदर कुत्ते से पूछता है, ‘आप सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या कहना चाहते हैं?’.
इसके जवाब में कुत्ता कहता है, ‘ये फैसला बिल्कुल गलत है. हमारी भी फीलिंग्स हैं. हमको ऐसे जबरदस्ती दिल्ली से बाहर भेजना सही नहीं है’.
इसके बाद बंदर दूसरा सवाल पूछता है, ‘सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि तुमलोग इंसानों को काट लेते हो?’.
फिर इसके जवाब में कुत्ता कहता है, ‘दिल्ली में कुत्तों के काटने से ज्यादा मौत रेप से होती है. तो क्या सारे इंसानों को दिल्ली से बाहर कर दोगे’.
फिर तीसरे सवाल में बंदर पूछता है, ‘अब आपका क्या प्लान है?’.
इसके जवाब में कुत्ता कहता है, ‘टिंकू भाई, अब पूरी कुत्ता कम्यूनिटी हड़ताल करेगी. सुप्रीम कोर्ट को अपना फैसला वापस लेना पड़ेगा’.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बंदर और कुत्ते के इस एआई जनरेटेड वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @prerna_yadav29 नाम की आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करने के साथ इसके कैप्शन में लिखा है ‘मंकी दादा ने डोगेश भाई का इंटरव्यू किया. देखो आप सब भी’.
लोगों ने भर-भरकर दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को लोगों ने खूब प्यार दिया है. ये खास वीडियो 1 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है. हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है. वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी ने इसे ‘गजब का इंटरव्यू’ बताया है तो किसी का कहना है कि डॉगेश भाई की बात में तो दम है. वहीं कोई कह रहा है कि डॉगेश का तर्क तो सही है.
कोई समर्थन तो कोई कर रहा विरोध
दिल्ली-एनसीआर के कुत्तों को शेल्टर होम में भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से हर जगह सिर्फ कुत्तों की ही चर्चा हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने ये बिल्कुल सही फैसला दिया है, क्योंकि आवारा कुत्तों के काटने से कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं, जबकि कुछ लोग कोर्ट के फैसले के विरोध में हैं. उनका कहना है कि कुत्ते बेजुबान हैं, वो बोल नहीं सकते तो इसका मतलब ये नहीं कि उनके साथ कुछ भी कर दिया जाए.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement