Advertisement
गुरुग्राम में यूट्यूबर ने गाय को खिलाया चिकन मोमो, लोगों ने ढूंढकर पीटा, आरोपी का दावा-'मुस्लिमों' ने दिए पैसे
हरियाणा के गुरुग्राम में DU के एक छात्र द्वारा एक गाय को चिकन मोमो खिलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद हिंदू संगठनों ने उसकी जमकर खातिरदारी की। युवक का दावा है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उसे ऐसा करने के लिए उकसाया और पैसे भी दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चंद व्यूज और फेमस होने के लिए एक यूट्यूबर ने ऐसी ओछी हरकत की, जिसका वीडियो देखकर लोगों का खून खौल उठा. दरअसल, एक यूट्यूबर ने ऑन कैमरा एक बेजुबान गाय को चिकन मोमोज खिला दिए. इतना ही नहीं, उसने अपनी इस गिरी हुई हरकत का वीडियो भी रिकॉर्ड किया. इसमें देखा जा सकता है कि वह जानबूझकर गाय को चिकन मोमोज खिला रहा है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों का गुस्सा भड़क गया. इसके बाद यूट्यूबर की खोज की गई. उसे पकड़कर लोगों ने युवक की जमकर पिटाई की और उसे सड़कों पर घुमाया. उसकी अच्छी तरह खातिरदारी के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. वैसे तो यूट्यूबर ने माफी मांग ली है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कौन है यूट्यूबर?
जानकारी के मुताबिक, यूट्यूबर ने यह हरकत गुरुग्राम में की. आरोपी की पहचान 28 साल के ऋतिक चंदाना के रूप में हुई है. वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंग्लिश ऑनर्स का छात्र है और न्यू कॉलोनी का रहने वाला है. उसके सोशल मीडिया पर कई अकाउंट हैं. उसके पिता दुकान चलाते हैं और मां एक निजी अस्पताल में डॉक्टर हैं. उसने कहा कि उसे लोगों ने ऑनलाइन ब्रेनवॉश किया और लालच दिया.
माफीनामे में यूट्यूबर ने क्या कहा?
यूट्यूबर ने कहा कि वह फंडिंग के लालच में आ गया था. उसने बताया कि उसे इसके लिए पैसे दिए गए थे. अपने माफीनामे वाले वीडियो में उसने दावा किया कि मुसलमानों ने उसे पैसे दिए कि ऐसा करो. इतना ही नहीं, उसके अकाउंट में पैसे भी डाले गए.
कहां का है मामला?
यह घटना 2 दिसंबर की बताई जा रही है. आरोपी सेक्टर-56 स्थित हुड्डा मार्केट में रेहड़ी पर चिकन मोमोज खा रहा था. इसी दौरान तय स्क्रिप्ट के अनुसार, युवक ने अपनी प्लेट में बचे चिकन-मीट मोमोज पास ही खड़ी गाय को खिला दिए. इतना ही नहीं, उसने स्वयं ही ऐसा कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद भड़क उठे हिंदू संगठनों ने उसकी पहचान की और उसे उसके घर के पास न्यू कॉलोनी से पकड़ लिया. फिर उसकी जमकर पिटाई की गई. उसके बाद माफी वाली मुद्रा में उसका रोड शो निकाला गया. इसके बाद आरोपी युवक को सेक्टर-56 थाने के हवाले कर दिया गया.
इस संबंध में जांच अधिकारी इंद्र ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को जमानत पर भेज दिया गया है. पुलिस लड़के के आरोपों की भी जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या सच में उसे किसी ने ऐसा निर्देश दिया था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement