Advertisement
गयाजी में एनडीए सम्मेलन के दौरान मंच पर गिरे अश्विनी चौबे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
अश्विनी चौबे एक मंच पर पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने अपनी कुर्सी पर बैठने की कोशिश की, किसी ने कुर्सी को पीछे से खींच दिया. इसके बाद अश्विनी चौबे धड़ाम से मंच पर ही गिर गए. अब इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बिहार की राजनीति में अलग पहचान रखने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सोमवार को एक अजीबोगरीब घटना का शिकार हो गए. शेरघाटी में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान वे मंच पर अपनी कुर्सी पर बैठने की कोशिश कर रहे थे, तभी किसी ने अचानक कुर्सी पीछे खींच दी. इस वजह से अश्विनी चौबे संतुलन खो बैठे और जोर से मंच पर गिर पड़े.
मंच पर गिरे अश्विनी चौबे!
घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही अश्विनी चौबे बैठने लगे, पीछे खड़े एक शख्स ने कुर्सी खिसका दी. नतीजतन वे धड़ाम से गिर पड़े. इस दौरान मंच पर मौजूद कुछ नेता और कार्यकर्ता हड़बड़ा गए. बताया जा रहा है कि चौबे के हाथ और पीठ में हल्की चोट भी आई है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घटना के तुरंत बाद मंच पर मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें संभाला और उठाया. इस दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया. हालांकि, बाद में नेताओं ने कार्यकर्ताओं को शांत कराकर माहौल को सामान्य किया.
बड़ी संख्या में सम्मेलन में मौजूद थे कई दिग्गज नेता
शेरघाटी में आयोजित इस एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में कई दिग्गज नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. सम्मेलन का मकसद संगठन को मजबूती देना और आगामी राजनीतिक रणनीति पर चर्चा करना था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement