Advertisement
दिल्ली में मंत्री प्रवेश वर्मा के ऑफिस में आ पहुंचा एक बंदर, 'बजरंगबली' की तरह हुई खातिरदारी, Video Viral
दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो एक बंदर की खातिरदारी करते नजर आ रहे हैं. देखिए ये वीडियो.
दिल्ली की राजनीति की गहमागहमी और बयानबाज़ी के बीच एक दिल को छू लेने वाला नज़ारा सामने आया है. दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कुछ ऐसा किया जिससे उनकी चौतरफा तारीफ हो रही है. दरअसल अचानक उनके ऑफिस में एक बंदर आ पहुंचा. बंदर, जिसे देख शायद एक इंसान डर जाए और उसे भगाने की कोशिश करने लगे. लेकिन मंत्री प्रवेश वर्मा ने जो किया उसे देख लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. उन्होंने भगवान हनुमान की तरह उस बंदर का सेवा-सतकार किया. इसका एक वीडियो भी उन्होंने अपने X हैंडल पर शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा '।।जय बजरंग बली ।। आज मेरे मंत्रालय में वानर रूप में स्वयं प्रभु पधारे। जिससे पूरे कार्यालय में ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार हुआ.'
क्या है उस वीडियो में ?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर अचानक मंत्री जी के मंत्रालय परिसर में घुस आता है. आमतौर पर ऐसी स्थिति में अफरा-तफरी मच जाती है, लेकिन यहां नज़ारा बिल्कुल अलग था. मंत्री प्रवेश वर्मा ने न सिर्फ बंदर का शांतिपूर्वक स्वागत किया, बल्कि उसे मेहमान समझकर स्वादिष्ट फलों से उसका दिल भी जीत लिया. पहले बंदर को आम का रस चखाया गया, फिर उसे केला और अनार भी परोसा गया. मंत्री वर्मा खुद बंदर को अपने हाथों से खाना खिलाते नज़र आए. इस अनोखी मेहमाननवाज़ी को देखने के लिए मंत्रालय के कई कर्मचारी इकट्ठा हो गए. हर कोई इस प्यारी सी मुलाकात को अपने कैमरे में कैद करता दिखाई दिया.
सोशल मीडिया पर मिली सराहना
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग मंत्री की सहृदयता और पशु-प्रेम की तारीफ़ कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने इसे "नेता की एक अलग और सच्ची इंसानियत" करार दिया. राजनीति के बीच मंत्री वर्मा का यह भावपूर्ण व्यवहार न केवल एक बंदर के लिए राहत का कारण बना, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इंसानियत की एक खूबसूरत मिसाल पेश कर गया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement