Advertisement

WhatsApp में आने वाला नया पैरेंटल कंट्रोल, माता-पिता देख पाएंगे बच्चों की एक्टिविटी

WhatsApp: कंपनी एक ऐसा फीचर तैयार कर रही है जिसमें माता-पिता अपने बच्चों के WhatsApp अकाउंट को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकेंगे. इसके तहत बच्चों के लिए सेकेंडरी अकाउंट बनाया जाएगा, जो सीधे माता-पिता के मुख्य अकाउंट से जुड़ा होगा.

Image Source: Social Media

WhatsApp अब बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर एक नया कदम उठाने जा रहा है. कंपनी एक ऐसा फीचर तैयार कर रही है जिसमें माता-पिता अपने बच्चों के WhatsApp अकाउंट को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकेंगे. इसके तहत बच्चों के लिए सेकेंडरी अकाउंट बनाया जाएगा, जो सीधे माता-पिता के मुख्य अकाउंट से जुड़ा होगा.

सेकेंडरी अकाउंट क्या होगा और कैसे काम करेगा?


इस फीचर में बच्चों के लिए अलग अकाउंट होगा जिसमें कुछ सीमित सुविधाएं होंगी. यह अकाउंट माता-पिता के मुख्य अकाउंट से स्पेशल लिंकिंग प्रोसेस के जरिए जुड़ जाएगा. इससे बच्चों और माता-पिता के अकाउंट के बीच एक स्पष्ट कनेक्शन बन जाएगा. हालांकि, चैट और कॉल की प्राइवेसी पूरी तरह बनी रहेगी.

पहले से तय होंगे कुछ नियम


इस सेकेंडरी अकाउंट में कुछ जरूरी पाबंदियां पहले से लागू होंगी .उदाहरण के लिए, बच्चे केवल सुरक्षित या सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स से ही मैसेज और कॉल कर सकेंगे. इसका मतलब यह है कि अनजान लोगों से संपर्क का खतरा कम हो जाएगा. अभी WhatsApp में इस तरह की सीधी सुविधा मौजूद नहीं है.

माता-पिता को मिलेगी सीमित जानकारी


सेकेंडरी अकाउंट से माता-पिता को केवल कुछ सीमित अपडेट्स मिलेंगे. इसमें चैट या कॉल का कंटेंट शामिल नहीं होगा. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पहले की तरह लागू रहेगा, जिससे बच्चों की बातचीत पूरी तरह प्राइवेट रहेगी. साझा की जाने वाली जानकारी मुख्य रूप से अकाउंट एक्टिविटी और सेटिंग्स में बदलाव तक सीमित होगी.

बच्चों के लिए सुरक्षित और जिम्मेदार इस्तेमाल


WhatsApp का यह नया पैरेंटल कंट्रोल फीचर अभी टेस्टिंग स्टेज में है. कंपनी ने लॉन्च की तारीख अभी घोषित नहीं की है. जब यह फीचर आएगा, तो माता-पिता बच्चों के WhatsApp उपयोग पर उम्र के हिसाब से सीमाएं तय कर सकेंगे. इससे बच्चे ऐप का इस्तेमाल सुरक्षित और जिम्मेदारी से कर पाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE