Advertisement
20 हजार का पॉकेट! Apple का नया अजीबोगरीब प्रोडक्ट बना सोशल मीडिया पर मज़ाक का कारण
Apple का “iPhone पॉकेट” भले ही एक साधारण कपड़े का बैग हो, लेकिन इसकी कीमत और चर्चा दोनों ने इसे खास बना दिया है. यह दर्शाता है कि Apple के लिए ब्रांड वैल्यू ही सबसे बड़ी ताकत है, चाहे वह iPhone हो, क्लॉथ हो या अब “पॉकेट बैग”.
iPhone Pocket: Apple अपनी लग्जरी और प्रीमियम प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर है. कंपनी के हर डिवाइस में हाई क्वालिटी और बेहतरीन डिज़ाइन देखने को मिलता है. लेकिन कई बार Apple ऐसे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर देता है जिन पर लोगों को हंसी आ जाती है. कुछ समय पहले कंपनी ने 1900 रुपये का सफाई करने वाला कपड़ा लॉन्च किया था, और हाल ही में iPhone 17 सीरीज़ के साथ लगभग 6000 रुपये का iPhone स्ट्रैप भी बाजार में उतारा. अब कंपनी ने एक और अजीब प्रोडक्ट पेश किया है , एक “iPhone पॉकेट”, जिसकी कीमत करीब 20,000 रुपये रखी गई है.
क्या है iPhone पॉकेट?
दरअसल, iPhone पॉकेट कोई फोन या टेक गैजेट नहीं है, बल्कि यह एक निटेड बैग (बुना हुआ थैला) है, जिसे आप पहन सकते हैं और उसमें अपना फोन रख सकते हैं. इसे Apple ने जापानी डिजाइनर Issey Miyake के साथ मिलकर तैयार किया है. इस बैग की कीमत 229.95 अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹20,000) रखी गई है और यह ब्लैक, ब्लू और ब्राउन कलर में उपलब्ध है.
कोई टेक्नोलॉजी नहीं, सिर्फ एक फैब्रिक बैग
इस “iPhone पॉकेट” की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें कोई टेक्नोलॉजी या स्मार्ट फीचर नहीं है. यह बस एक सिंपल फैब्रिक बैग है जिसे एक ही कपड़े से 3D निटेड डिज़ाइन में तैयार किया गया है. Apple का कहना है कि इसका आइडिया “आपके लिए एक अतिरिक्त पॉकेट” बनाने से आया है, ताकि आप इसमें अपना iPhone, पासपोर्ट या छोटे जरूरी सामान रख सकें. यह बैग एक नॉर्मल ट्रैवल पाउच की तरह काम करता है, जैसा लोग एयरपोर्ट या ट्रिप्स पर साथ रखते हैं. लेकिन Apple की ब्रांडिंग ने इसे एक प्रीमियम आइटम बना दिया है.
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Apple के इस नए प्रोडक्ट को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर मज़ाक उड़ाया है. कई लोग कह रहे हैं कि Apple अब “कुछ भी” लॉन्च कर देता है और उसे “प्रीमियम” कहकर बेच देता है. कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि “Apple किसी भी सस्ती चीज़ को महंगा बना देता है और लोग फिर भी खरीद लेते हैं.” दिलचस्प बात यह है कि ऐसे कई बार पहले भी हुआ है जब Apple के अजीब प्रोडक्ट्स कुछ ही दिनों में आउट ऑफ स्टॉक हो गए.
भारत में नहीं लॉन्च होगा यह प्रोडक्ट
फिलहाल Apple ने इस “iPhone पॉकेट” को भारत में लॉन्च नहीं किया है, और संभावना है कि यह यहां कभी न आए. हालांकि, Apple के इतिहास को देखते हुए, जब भी कंपनी कोई अजीब या गैर-जरूरी प्रोडक्ट लॉन्च करती है, वह कुछ ही समय में पूरी तरह बिक जाता ह. यह बात साफ़ दिखाती है कि Apple की ब्रांड वैल्यू और लोगों का भरोसा किस स्तर का है.
पहले भी लॉन्च हो चुके हैं ऐसे “अनोखे” प्रोडक्ट्स
यह पहली बार नहीं है जब Apple ने किसी गैर-टेक्निकल प्रोडक्ट से सबको चौंकाया है. इससे पहले भी कंपनी ने कई ऐसे प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं जिनका टेक्नोलॉजी से कोई संबंध नहीं था ,जैसे कि 1900 रुपये वाला क्लीनिंग कपड़ा या महंगे स्ट्रैप्स और कवर. हर बार लोगों ने कंपनी का मज़ाक बनाया, लेकिन Apple की प्रोडक्ट्स की डिमांड फिर भी कम नहीं हुई. Apple की ब्रांड वैल्यू ही असली ताकत
Apple का “iPhone पॉकेट” भले ही एक साधारण कपड़े का बैग हो, लेकिन इसकी कीमत और चर्चा दोनों ने इसे खास बना दिया है. यह दर्शाता है कि Apple के लिए ब्रांड वैल्यू ही सबसे बड़ी ताकत है, चाहे वह iPhone हो, क्लॉथ हो या अब “पॉकेट बैग”.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement