PM मोदी ने अचानक रोक दिया भाषण, भीड़ में खड़े लड़के को देखकर बोले- अभी SPG भेजता हूं; आखिर ऐसा क्या हुआ
चुनावी राज्य बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में जनसभा को संबोधित किया. भाषण के दौरान उनकी नजर भीड़ में खड़े एक युवक पर पड़ी, जो राम मंदिर की खूबसूरत कलाकृति लेकर आया था. पीएम ने मंच से ही उसकी सराहना करते हुए एसपीजी को तोहफा मंगवाने को कहा और युवक से नाम-पता लेकर चिट्ठी लिखने का वादा भी किया. यह भावुक पल रैली का खास आकर्षण बन गया.
Follow Us:
बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हर दिन किसी न किसी बड़े नेता का दौरा, घोषणाएं और वादे सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोतिहारी दौरा शुक्रवार को सुर्खियों में रहा. जहां एक तरफ उन्होंने कई बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, वहीं दूसरी तरफ एक भावुक और अद्भुत क्षण ने इस रैली को खास बना दिया.
दरअसल, भाषण के दौरान पीएम मोदी की नजर भीड़ में खड़े एक युवक पर पड़ी, जो राम मंदिर की एक खूबसूरत कलाकृति लेकर आया था. यह दृश्य जितना अप्रत्याशित था, उतना ही आत्मीय भी. पीएम ने मंच से ही उसे देखकर कहा, "यहां एक नौजवान पूरा राम मंदिर बनाकर ले आया है. क्या भव्य काम किया है. मुझे लगता है वो मुझे भेंट करना चाहते हैं. मैं मेरे एसपीजी के लोगों को भेजता हूं." यह सुनते ही उस युवक के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई और पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा.
चिट्ठी लिखने का वादा किया
प्रधानमंत्री ने केवल युवक की कलाकृति को स्वीकारने की बात नहीं की, बल्कि उससे नाम-पता लेकर व्यक्तिगत चिट्ठी लिखने का वादा भी किया. उन्होंने मंच से कहा, “मैं आपको चिट्ठी लिखूंगा. मैं आपका बहुत आभारी हूं, जहां सीता माता का भजन होता है वहां आप मुझे राम मंदिर की कलाकृति दे रहे हैं.” पीएम मोदी की इन बातों ने पूरे माहौल को भावुक बना दिया. बिहार की धरती पर जनता और प्रधानमंत्री के बीच ऐसा जुड़ाव बहुत कम देखने को मिलता है, जिसने इस जनसभा को महज एक राजनीतिक आयोजन से अलग बनाकर एक मानवीय क्षण में बदल दिया.
7217 करोड़ की सौगात
वहै पीएम मोदी ने बिहारवासियों को एक बड़ी सौगात भी दी. करीब 7217 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ, जिनमें कनेक्टिविटी, सूचना प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट शामिल हैं. मोतिहारी से एनएच-319 (पूर्व में एनएच-30) फोरलेन सड़क, आरा बाईपास, सरवन-चकाई रोड, और एनएच-81 जैसी प्रमुख सड़कों के सुधार कार्यों की नींव रखी गई. ये सभी योजनाएं बिहार की आंतरिक और बाह्य कनेक्टिविटी को मजबूती देंगी, जिससे व्यापार, यात्रा और रोज़गार के नए रास्ते खुलेंगे.
रेलवे को भी मिली मजबूती
प्रधानमंत्री ने सिर्फ सड़कों पर ही नहीं, बल्कि रेलवे के क्षेत्र में भी बिहार को बड़ी सौगात दी. उन्होंने चार 'अमृत भारत' ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इनमें पटना से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार, दरभंगा से लखनऊ और मालदा टाउन से लखनऊ के बीच चलने वाली ये ट्रेनें बिहार की रेल कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई देंगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा कुल 5385 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया.
विपक्ष पर भी साधा निशाना
मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित इस रैली में जनसैलाब उमड़ पड़ा था. हजारों की संख्या में लोग पीएम मोदी को सुनने पहुंचे थे. भीड़ के उत्साह को देखकर यह साफ हो गया कि बिहार में चुनावी मौसम में बीजेपी अपनी जड़ें मज़बूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. अपने संबोधन में पीएम ने विपक्षी दलों पर परोक्ष रूप से निशाना भी साधा और कहा कि "बीते सालों में विकास को जो ताकत मिली है, वह सिर्फ योजनाओं से नहीं बल्कि जनता की आस्था और सरकार के ईमानदार प्रयासों से मुमकिन हुई है."
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement