Advertisement

एकतरफा प्यार में सिरफिरे की हैवानियत… कॉलेज में घुसकर 11वीं की छात्रा पर जानलेवा हमला, दहशत का माहौल

स्कूल में दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है. आरोपी कुंदन कुमार छात्रा पर हमला करने के बाद फरार हो गया.

Social Media

बिहार में एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने स्कूल छात्रा पर जानलेवा हमला कर दिया. वो भी दिनदहाड़े स्कूल के अंदर घुसकर. छात्रा का कुसूर केवल इतना था कि उसने सिरफिरे के साथ दोस्ती से इंकार कर दिया था. 

मामला मधेपुरा के मुरलीगंज का है. जहां अंबिका कॉलेज के गेट पर एक शख्स ने छात्रा पर जानलेवा हमला कर दिया. वह पहले स्कूल में दाखिल हुआ फिर छात्रा से बात करने की कोशिश की. जब उसने मना किया तो वह जबरदस्ती करने लगा. इसके बाद वह हैवानियत पर उतर आया और छात्रा को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. उसने तब तक पीटा जब तक वह लहूलुहान होकर गिर नहीं गई. छात्रा के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं. 

दो साथियों के साथ पहले से बैठा था आरोपी

घटना 19 दिसंबर शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है. जब 11वीं क्लास की छात्रा अंबिका कॉलेज में परीक्षा देने आई थी. तभी 22 साल का कुंदन नाम का शख्स वहां अपने दो साथियों के साथ पहले से बैठा था. माना जा रहा है वह पहले से ही छात्रा का इंतजार कर रहा था. जैसे ही छात्रा ने एंट्री ली कुंदन ने उससे बात करने की कोशिश की. छात्रा ने इंकार किया तो अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगा. सबके सामने गाली-गलौच पर उतर आया. कुंदन ने वहां पड़ी एक बांस की लकड़ी उठाई और उससे छात्रा को पीटने लगे. हमले से छात्रा बेहोश हो गई. बताया जा रहा है आरोपी जयरामपुर का रहने वाला था.

पीड़िता ने क्या बताया? 

वहीं, पीड़िता ने बताया कि कुंदन कुमार कई महीनों से उसे परेशान कर रहा था. कई बार जबरदस्ती बात करने का दबाव बनाया, मना करने पर मारपीट की. घटना पर कॉलेज प्रशासन का कहना है कि वारदात कॉलेज के गेट के सामने हुई है. इस मामले के बाद अन्य छात्राओं में भी दहशत का माहौल है. 

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल 

दिनदहाड़े बेखौफ गुंडे ने छात्रा पर हमला किया और फरार हो गया. इस घटना ने कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए. जबकि मधेपुरा में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने 'अभया ब्रिगेड' गठन के दावे किए थे. लेकिन ऐसी घटनाएं तमाम दावों को धराशायी करती हैं. फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि कुंदन समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त एक्शन लिया जाएगा. 

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE