एक तस्वीर और बदल गए समीकरण! सीमांचल में हुआ काम ऐसा कि धुर विरोधी पप्पू यादव भी पढ़ने लगे PM मोदी की तारीफ में कसीदे
पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे के बाद से ही निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं. बीते दिन उनकी प्रधानमंत्री के साथ हुई चंद सेकंड्स की बातचीत से सियासी हलकों में हड़कंप मचा दिया है. अब पप्पू यादव प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं.
Follow Us:
कहते हैं एक तस्वीर 1000 शब्दों के बराबर होती है. यही कुछ बिहार के पूर्णिया में पीएम मोदी की रैली में हुए एक किस्से को लेकर कहा जा सकता है. हुआ कुछ ये कि प्रधानमंत्री साथ मंच पर तमाम मंत्री, सांसद और सत्ताधारी दल के नेता भी मौजूद थे. यहां पीएम के साथ निर्दलीय संसद पप्पू यादव भी मौजूद थे.
यहां उनकी पीएम मोदी के साथ हुई चंद सेकंड्स की गुफ्तगू ने तो सियासी हड़कंप मचा ही दिया है. वहीं सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. और तो और पप्पू यादव भी प्रधानमंत्री की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. पीएम पर हमले का कोई मौका ना छोड़ने वाले पप्पू कह रहे हैं कि सीमांचल की मांगें पूरी हुई हैं, वादे पूरे हुए हैं. वो विकास के लिए पीएम मोदी के साथ हैं. लोग अब पप्पू के दिल को हाईजैक होने की बात कह रहे हैं.
सीमांचल का सपना हुआ पूरा: पप्पू यादव
पप्पू यादव ने इस दौरान कहा कि हमने सीमांचल और पूर्णिया के लिए जो एयरपोर्ट, एक्सप्रेसवे, ट्रेन का वादा किया था, वो सपना पूरा हुआ है, हम सब खुश है. पीएम मोदी अगर विकास में सहयोग करेंगे तो हम हमेशा इसमें साथ रहेंगे. जो मेहनत हुई है उसके लिए हम सबका अभिवादन करते हैं.
पीएम मोदी ने दी सीमांचल को विकास की सौगात
आपको बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के पूर्णिया में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने पहुंचे. यहां उन्होंने करीब 40 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. यहां सरकारी कार्यक्रम के दौरान मंच पर स्थानीय सांसद पप्पू यादव को भी जगह दी गई और उन्हें बराबर का सम्मान दिया गया.
वायरल वीडियो में साफ दिखा कि पीएम के ठीक पीछे दाईं ओर बैठे पप्पू यादव उनसे बातचीत करने आगे बढ़े. उस वक्त मोदी अपनी बाईं ओर मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चर्चा कर रहे थे. इस दौरान गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी मौजूद थे.
पीएम ने पीछे मुड़कर देखा तो पप्पू यादव उनको टोक रहे थे. पप्पू उनकी कान में कुछ कह रहे थे. करीब 20 सेकंड तक दोनों के बीच ये बातचीत चली. इस दौरान मंच का माहौल हल्का हो गया. पप्पू की बात पर मोदी ठहाका लगाते दिखे, वहीं पप्पू हाथ जोड़कर मुस्कुराते नजर आए. कहा जा रहा कि इसकी गूंज दूर तलक तक सुनाई देगी.
लोगों को आई राहुल की रैली में पप्पू के साथ हुई बदसलूकी की याद
गौरतलब हो कि बीते दिनों राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को मंच पर जगह नहीं दी गई थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जबकि राहुल के साथ तेजस्वी यादव सहित अन्य बड़े नेता मंच पर मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक उस दौरान पप्पू को मंच पर चढ़ने की अनुमति नहीं मिली थी. इसलिए उन्होंने सड़क पर ही कुर्सी लगाकर बैठना पड़ा. अब जबकि पीएम की रैली और कार्यक्रम में न सिर्फ उन्हें जगह दी गई है बल्कि उन्हें पूरा सम्मान दिया गया ये जानते हुए भी कि वो दूसरी पार्टी के सांसद हैं और लगातार प्रधानमंत्री और बीजेपी पर हमलावर रहते हैं. अब इसे शिष्टाचार कहा जा रहा है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement