Advertisement
द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4, सहवाग, युवराज और कैफ के साथ हंसी का धमाका!
युवराज और कैफ ने एपिसोड में शाराड्स राउंड भी खेला. इस खेल में उन्होंने अभिनय कौशल दिखाया और दर्शकों को खूब हंसाया.
आज के इस बदलते दौर में दर्शक सिर्फ मनोरंजन ही नहीं चाहते, बल्कि वह ऐसा कंटेंट भी चाहते हैं जो उन्हें हंसाए और उनके पसंदीदा हस्तियों से बात कर मजेदार किस्से भी बताए. ऐसे में नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4' की डिमांड खूब है.
कपिल शो में सहवाग, युवराज और मोहम्मद कैफ करेंगे हंसी से लोटपोट
शो के नए एपिसोड में क्रिकेट के तीन दिग्गज वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ नजर आएंगे और जमकर मस्ती करेंगे.
शो के निर्माताओं ने नए एपिसोड की हल्की सी झलक दिखाते हुए प्रोमो सोशल मीडिया पर साझा किया. इस प्रोमो में शो के होस्ट कपिल शर्मा अपने मजाकिया अंदाज में कहते दिख रहे हैं कि चीयरलीडर्स भी राहुल द्रविड़ के स्ट्राइक पर आने की प्रार्थना करती थीं ताकि उन्हें थोड़ा आराम मिल सके. इसका कारण यह था कि जब युवराज और सहवाग बल्लेबाजी करते थे, तो लगातार छक्के चलते रहते थे और मैदान पर धमाल मच जाता था.
नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4' का धमाकेदार नया एपिसोड
निर्माताओं ने प्रोमो में कैप्शन में लिखा, "इस हफ्ते, मस्तीवर्स में होगी दोस्ती की हैट्रिक!" यह एपिसोड 17 जनवरी को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.
मजाक को और बढ़ाते हुए कैफ ने खुद को युवराज और सहवाग के मुकाबले बहुत छोटा बताया, जबकि युवराज ने मजाक में अपने गुच्ची शूज को लेकर मजा किया.
युवराज और कैफ ने एपिसोड में शाराड्स राउंड भी खेला. इस खेल में उन्होंने अभिनय कौशल दिखाया और दर्शकों को खूब हंसाया.
युवराज किए कई बड़े खुलासे
इसके बाद युवराज ने अपनी नई दिनचर्या के बारे में भी खुलासा किया, जो बैट-बॉल या जिम से संबंधित नहीं थी, बल्कि बस आराम के बारे में थी. कपिल ने इसे 'ब्रेकिंग न्यूज' की तरह पेश किया और युवराज को हल्के अंदाज में चिढ़ाया.
सहवाग ने भी मजाक में कहा कि अब उनकी दिनचर्या बस यही है- लंच में क्या खाना है, डिनर में क्या खाना है, और गोल्फ खेलते समय क्या रखा है.
एपिसोड में 'डबल सिद्धू पाजी' की एनर्जी भी देखने को मिली. अभिनेता और कमीडियन सुनील ग्रोवर सुपर सिद्धू जी के रूप में आए और शायरी और मज़ेदार हंगामे को कायम रखा. इसके अलावा, कृष्णा अभिषेक मोना और किकू शारदा सोना के किरदार में आए.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement