Advertisement
मार्च 2026 में बंद हो जाएगा 500 रुपये का नोट? सोशल मीडिया बड़ा दावा… अब जान लीजिए पूरा सच
500 रुपये नोट के बंद होने की ख़बर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसके बाद सरकारी संस्थान PIB द्वारा स्पष्टीकरण जारी किया गया है. जानिए क्या कुछ कहा गया.
बेशक सोशल मीडिया एक क्रांतिकारी प्लेटफार्म है, लेकिन कई बार इस प्लेटफार्म का ग़लत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है. लोगों को ग़लत सूचना देना, धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाना, फेक एडिटेड वीडियो को वायरल कर देना या फिर किसी भी तरह की अफ़वाह को हवा देने में सोशल मीडिया का एजेंडाधारियों द्वारा धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जाता है. जिसका प्रभाव समाज पर ग़लत पड़ता है और लोग मिस गाइड हो जाते हैं. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह की ख़बर वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि 500 रुपये का नोट बहुत जल्द ही बंद होने वाला है.
500 के नोट को लेकर क्या है अफवाह?
प्रेस इंफ़ॉरमेशन ब्यूरो (PIB) के अनुसार कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मार्च 2026 तक 500 रुपये के नोटों को बंद करने जा रही है. हालांकि, यह दावा झूठा है! आरबीआई ने एसी कोई घोषणा नहीं की है.
प्रेस इंफ़ॉरमेशन ब्यूरो (PIB) ने किया खंडन
सरकारी संस्था PIB ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए इसका खंडन करते हुए कहा है कि, ऐसी खबरों पर विश्वास करने से पहले उसकी सत्यता की जाँच कर लें और कभी भी फेंक न्यूज़ को फॉवर्ड ना करें. 500 रुपये के नोट अभी भी चलन में हैं और मान्य हैं.
पहले भी फैल चुकीं हैं ऐसी अफवाहें
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब इस तरह की बेतुकी अफ़वाह फैली है. इससे पहले भी कई बार इस तरह की अफवाहें फैल चुकीं हैं. वहीं, पीआईबी और सरकार की तरफ़ हर बार लोगों के भ्रम को दूर करने के लिए स्पष्टीकरण दिया गया है.
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी दे चुके हैं स्पष्टीकरण
आपको बता दें कि वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने भी संसद को जानकारी देते हुए कहा था कि पाँच सौ रुपये के नोटों की सप्लाई बंद करने की कोई योजना नहीं हैं. इसके साथ उन्होंने 100 और 200 रुपये के नोटों पर भी अपडेट देते हुए कहा था कि कोई भी इन नोटों को एटीएम से आसानी निकाल सकता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement