Advertisement

'मुझे आरसीबी की जरूरत क्यों है, मैं तो रॉयल चैलेंज पीता भी नहीं हूं', कर्नाटक डिप्टी सीएम का वीडियो वायरल

कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने आरसीबी खरीदने की खबर का खंडन करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद उनका वीडियो वायरल होने लगा.

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खबर चल रही थी कि RCB के मालिक कंपनी Diageo टीम को बेचने की योजना बना रहे हैं. साथ ही इसकी वैल्युएशन करीब 2 बिलियन डॉलर होने की बात भी सामने आई थी. इस मामले में कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का नाम भी सामने आया था, जिसके बाद उन्होंने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने बयान में ऐसी बात कही है, जिसके बाद से इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मैं तो रॉयल चैलेंज पीता भी नहीं हूं - डीके शिवकुमार

इस वीडियो में डीके शिवकुमार आरसीबी खरीदने की खबरों का भी खंडन कर रहे हैं और उन्होंने बताया है कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. डीके शिवकुमार कहते हैं, "मुझे आरसीबी की जरूरत क्यों है, यहां तक कि मैं तो रॉयल चैलेंज पीता भी नहीं हूं." उनकी इस लाइन को लेकर उनकी चर्चा हो रही है और वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है.

आगे डीके शिवकुमार कहते हैं, "मैं पागल आदमी नहीं हूं. मैं काफी टाइम से कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन का सदस्य हूं. मेरे पास समय भी नहीं है, हालांकि मुझे मैनेजमेंट का हिस्सा बनने के प्रस्ताव मिले थे."

RCB को बेचने की कोई बातचीत नहीं - आरसीबी मालिक 

RCB की मालिक कंपनी Diageo India की तरफ से इस पर सफाई आई है. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि ये खबरें महज़ कयास हैं और RCB को बेचने की कोई बातचीत नहीं चल रही है. Diageo की सीएस मितल संघवी ने BSE को दिए बयान में कहा, कंपनी यह स्पष्ट करना चाहती है कि उक्त मीडिया रिपोर्ट्स केवल अटकलें हैं और ऐसी किसी भी चर्चा को लेकर कंपनी की कोई मंशा नहीं है.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →