Advertisement
Shivsena (UBT) को लगा बड़ा झटका, फिर से टूट गई Uddhav Thackeray की पार्टी
मोदी से टक्कर लेने चले ठाकरे को लगा झटका, फिर से टूट गई उद्धव ठाकरे की शिवसेना, जानिए क्या है पूरी खबर ।
मोदी से टक्कर लेने चले ठाकरे को लगा झटका
जी हां, एनसीपी अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल की मौजूदगी में बालासाहेब पिंपरेकर ने पार्टी की सदस्य ग्रहण कर ली है, इस दौरान छगन भुजबल ने बालासाहेब पिंपरेकर के पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि-
एनसीपी अजित पवार गुट के नेता सुनील तटकरे ने तो इस बीच यहां तक दावा कार दिया है कि, आने वाले वक्त में एनसीपी शरद पवार गुट के कुछ विधायक कांग्रेस में जाने को तैयार है। सुनील तटकरे के अनुसार -
अब तटकरे ने ये दावा किया, NCP शरद गुट में हड़कंप मच गया, जिसके बाद उनके प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने तटकरे के दावों का खंडन किया और एक बयान में कहा -
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement