Advertisement

'बिल्डिंग में रखे हैं RDX और IED, दोपहर 3 बजे होंगे विस्फोट', बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर मुंबई पुलिस

धमकी की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने बीएसई परिसर को खाली करवा कर तलाशी अभियान शुरू किया. घंटों चली गहन जांच के बाद भी इमारत में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. फिलहाल पुलिस इस धमकी को फर्जी मान रही है, लेकिन इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को सोमवार सुबह एक ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया. ईमेल में दावा किया गया कि बीएसई टॉवर बिल्डिंग में चार RDX विस्फोटक लगाए गए हैं, जो दोपहर 3 बजे विस्फोट करेंगे. यह ईमेल ‘कॉमरेड पिनराई विजयन’ नामक ईमेल अकाउंट से भेजा गया था.

पुलिस को जांच में नहीं मिला कुछ 

धमकी की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने बीएसई परिसर को खाली करवा कर तलाशी अभियान शुरू किया. घंटों चली गहन जांच के बाद भी इमारत में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. फिलहाल पुलिस इस धमकी को फर्जी मान रही है, लेकिन इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुटी पुलिस

इस संबंध में माता रामाबाई आंबेडकर मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(1)(b), 353(2), 351(3), और 351(4) के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है. मुंबई पुलिस की साइबर सेल को ईमेल की तकनीकी जांच का जिम्मा सौंपा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह ईमेल कहां से और किसने भेजा.

इस घटना के मद्देनज़र सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं और बीएसई समेत आसपास के क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है.

दिल्ली में भी मिली धमकी

इधर दिल्ली में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं. द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय का प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज भी ऐसे ही बम धमकी वाले ईमेल का निशाना बने हैं. दोनों संस्थानों को खाली करवाकर जांच की गई, हालांकि वहां भी कोई विस्फोटक नहीं मिला.

इन सभी मामलों की साइबर व सुरक्षा एजेंसियां मिलकर पड़ताल कर रही हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ये धमकियां आपस में जुड़ी हुई हैं या अलग-अलग घटनाएं हैं.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →