बिहार में सियासी हलचल तेज मंत्रिमंडल विस्तार से पहले कैबिनेट मंत्री दिलीप जायसवाल ने दिया पद से इस्तीफा

बुधवार की शाम नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। इसे लेकर एक चिट्ठी राजभवन भेजी गई है, वही दूसरी तरफ बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और नीतीश कुमार की सरकार में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंत्रिमंडल से अपने इस्तीफा दे दिया है।

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। इस बीच बुधवार की शाम नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। इसे लेकर एक चिट्ठी राजभवन भेजी गई है, वही दूसरी तरफ बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और नीतीश कुमार की सरकार में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंत्रिमंडल से अपने इस्तीफा दे दिया है। 


क्यों दिया मंत्री पद से इस्तीफा 

नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले दिलीप जायसवाल ने कहना है कि उन्होंने ''एक व्यक्ति, एक पद की नीति' का पालन करते हुए यह फ़ैसला लिया है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि सैद्धांतिक रूप से दोनों पदों पर रहना ठीक नहीं था। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे प्रदेश अध्यक्ष का पद देकर बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिसका मुझे निर्वहन करना है। प्रदेश का अध्यक्ष के पद का निर्वहन करने के लिए मैंने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। राजस्व और भूमि सुधार मंत्री के रूप में अपनी उपलब्धियों को साझा करते हुए, उन्होंने सरकारी रिकॉर्ड पर अपने विभाग के 14 करोड़ पृष्ठों के डिजिटलीकरण की ओर इशारा किया। कहा, "मैंने भूमि प्रशासन में बड़े सुधार किए और शासन में पारदर्शिता और दक्षता को प्राथमिकता दी। लोग मुझे मेरी ईमानदारी के लिए याद रखेंगे।" जायसवाल ने कहा, "मैंने विभाग में भ्रष्टाचार भी खत्म किया और लोग इसका श्रेय मुझे देंगे।"


नीतीश कुमार को विशेषाधिकार

नीतीश कुमार सरकार के कैबिनेट विस्तार के बारे में पूछे जाने पर, जायसवाल ने सीधी टिप्पणी से बचते हुए कहा कि निर्णय मुख्यमंत्री पर निर्भर है। जायसवाल ने कहा, "यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विशेष विशेषाधिकार है और वह तय करेंगे कि बिहार में कैबिनेट विस्तार कब होगा।" बता दें, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कैबिनेट विस्तार पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार से मुलाकात की है। जायसवाल ने सीएम आवास में चौधरी और नीतीश कुमार की मुलाकात की पुष्टि की। उन्होंने कहा, "हम कुछ मुद्दों पर चर्चा के लिए सम्राट चौधरी से उनके पटना स्थित आवास पर मुलाकात कर रहे हैं।"


बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा है। जिससे अधिकतम 36 मंंत्री बनाए जा सकते हैं। फिलहाल नीतीश कुमार सरकार में 30 मंत्री हैं। कैबिनेट विस्तार में छह नए मंत्री शामिल किए जा सकते हैं। हालांकि भाजपा नेता चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन बिहार में राजनीतिक परिदृश्य आने वाले दिनों में बड़े घटनाक्रम के लिए तैयार है। जायसवाल ने इस बात पर जोर दिया कि उनका इस्तीफा आंतरिक अनुशासन के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता के अनुरूप है और आश्वस्त किया कि वह 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →