Advertisement
पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन से किया हमला, सिविलियन एयरक्राफ्ट को बनाया ढाल... कर्नल सोफिया कुरैशी ने दी जानकारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर नई जानकारी दी. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारी गोलीबारी की. तंगधार, उरी और उधरपुर में भारी फायरिंग हुई.
Follow Us:
पहलगाम हमले के गुनहगारों को सजा देने के लिए चलाए गए भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाकर पाक आर्मी ने गुरुवार की रात भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए हमले किए. हालांकि, भारत ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए इन हमलों को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान ने इन हमलों में ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया. इसी को लोकर भारतीय विदेश मंत्रालय और सेना ने प्रेस कॉन्फ्रें कर पूरी जानकारी दी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि पाकिस्तानी हमले में भारत के कई सैनिक घायल हुए हैं. वहीं, 2 छात्रों की मौत भी हुई है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत ने इस हमले का पूरी जिम्मेदारी और संयक के साथ जवाब दिया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement