Advertisement
50 हजार की इनामी मुख्तार की बेगम अफशां फरार, नहीं ढूंढ पा रही यूपी पुलिस
50 हजार की इनामी मुख्तार की बेगम अफशां फरार, नहीं ढूंढ पा रही यूपी पुलिस
2022 से अफशां अंसारी अभी तक फ़रार है
दक्षिणटोला थाना के रैनि गांव के पास विकास कंस्ट्रक्शन नाम की फर्म बनाकर जमीन ली गई, उस पर गोदाम का निर्माण कराया, गोदाम को फर्म ने फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को किराये पर दिया था, यह फर्म पांच लोगों के नाम रजिस्टर्ड थी जिसमें अफशां अंसारी, उसके दोनों भाई अनवर शहजाद और आतिफ रजा के साथ ही रविंद्र नारायण सिंह और जाकिर हुसैन शामिल हैं, राजस्व विभाग की जांच में पाया गया कि विकास कंस्ट्रक्शन फर्म ने पट्टे पर दी गई जमीन को गलत तरीके से अपने नाम करा लिया है।
इसी मामले में अफशां पर इनाम घोषित किया गया है, लेकिन अफशां अब तक कोर्ट में पेश नहीं हुईं। अफशां के अलावा बाकी चारों लोग कोर्ट में पेश हो चुके हैं, लेकिन मुख्तार अंसारी की बेगम का कुछ पता नहीं चल पा रहा है।जब मुख़्तार की मौत हुई थी तब लगा थी अफशां उसके जनाज़े में आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। जिसके बाद मुख़्तार के भाई अफजाल अंसारी ने इस पर सरकार को खूब कोसा था।
भगवान न करे कि कभी किसी दुश्मन के साथ ऐसा हो, उसका सुहाग उजड़ जाए और वो अपने सुहाग को अंतिम समय में देख भी न पाए, अब वो जहां कहीं भी होगी, हमारे धार्मिक रीति के हिसाब से चार महीने के इद्दत को तो निभाएगी ही, उसके बाद हो सकता है कि वो कोर्ट के सामने आए।
फ़िलहाल यूपी पुलिस हर संभव प्रयास करने के बाद भी मुख़्तार की बेगम अफशां को ढूंढने में नाकाम रही है, देखना होगा कि उसे कब तक गिरफ्तार किया जाता है पुलिस को कब सफलता मिलती है। अभी तो अफशां को पकड़ने के लिए तलाश जारी है और योगी सरकार के लिए बड़ी टेंशन भी बनी हुई है ।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement