हरियाणा में BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार, सनातनी सीएम पुष्कर सिंह धामी का भी नाम शामिल

हरियाणा विधानसभा के लिए एक ही चरण के लिए 5 अक्तूबर को 90 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. ऐसे में सभी पार्टी अपने अपने स्तर से जनता को लुभाने में लगी हुई है। इसी कड़ी में बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों का लिस्ट जारी कर दिया है। जिसमें धाकड़ सीएम और कट्टर सनातनी नेता होने के साथ साथ हिदुत्व का उभरते हुआ चेहरा CM Pushkar Singh Dhami का भी नाम है।

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। बात बीजेपी की करें तो हरियाणा में फिलहाल उनकी सरकार है और इस सरकार को दोबारा सत्ता में लाने के लिए बीजेपी शाम-दम-दंड-भेद सब अपना रही है। चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है। एक-एक प्रत्याशी को बीजेपी आलाकमान सोच-समझ कर मैदान में उतार रहा है। इसी बीच अब बीजेपी की तरफ से अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई है। मोदी के 40 बड़े नेताओं को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस लिस्ट में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, सीएम योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान समेत कई धाकड़ नेताओं के नाम शामिल हैं। और इन्हीं में से एक हैं कट्टर सनातनी, हिंदुत्व का उभरता हुआ चेहरा और अपनी शांत स्वभाव के बावजूद धाकड़ फैसले लेने वाले सीएम पुष्कर सिंह धामी।

हरियाणा के लिए मोदी के धाकड़ सेना तैयार 

उत्तराखंड, जिसे हम देवभूमि के नाम से भी जानते हैं, एक छोटा सा राज्य है लेकिन यहां पर अपने गजब के फैसले लेने के लिए मशहूर सीएम धामी को देश भर में जाना जाता है। लोग उनकी छवि से प्रभावित भी होते हैं। अपने अहम फैसलों की वजह से सीएम धामी हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। बात चाहे समान नागरिक संहिता की हो, नकल विरोधी कानून की हो, धर्मांतरण कानून की हो या फिर लैंड जिहाद की। अपने इन कड़क फैसलों की वजह से सीएम धामी बनाने में कामयाब रहे हैं। और शायद यही वजह है कि बीजेपी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सीएम धामी को कभी नहीं भूल सकती। बीजेपी धामी की सख्त और कुशल प्रशासक वाली छवि को हरियाणा में भुनाने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि हरियाणा चुनाव में बीजेपी के जीतने का एक अहम फैक्टर होगा लोगों के अंदर हिंदुत्व का होना। हरियाणा में हिंदू राष्ट्रवादी भावनाएं काफी प्रभावशाली हैं। हाल ही में हुई गो हत्या और सांप्रदायिक झड़पें इसका जीता जागता सबूत हैं। जनवरी 2024 में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान हुए जश्न, हरियाणा सरकार के 'लव जिहाद' कानूनों का समर्थन और 2023 में नूंह जिले में मुसलमानों पर हुई कार्रवाई को लोगों ने काफी पसंद किया था। हिंदुत्व के प्रति समर्थन भगवा पार्टी के लिए एक अच्छा संकेत है और ये सत्ता विरोधी लहर से उबरने में मदद कर सकता है। और इस हिंदुत्व वाले फैक्टर को बीजेपी हाथ से जाने नहीं देगी। ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम धामी इसमें कुशल और योग्य हैं।

देशभर में हिंदुत्व और सनातन का परचम लहराने में सीएम धामी की हमेशा ही मुख्य भूमिका रही है। ऐसे में हरियाणा और जम्मू कश्मीर में सीएम धामी को स्टार प्रचारक के रूप में मैदान में उतारना बीजेपी के लिए फायदेमंद हो सकता है।

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →