Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच लालू के लाल Viral, तेज प्रताप ने पायलट की वर्दी में फोटो शेयर की, लोगों ने मजे ले ली
भारतीय फौज ने पाकिस्तान के घर में घुसकर हमला किया तो हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बेटे और RJD के विधायक तेज प्रताप यादव ने एक tweet किया. जिसमें पायलट के यूनिफार्म में तस्वीर है और ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी शेयर किया है.
भारतीय फौज ने पाकिस्तान के घर में घुसकर हमला किया तो हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बेटे और RJD के विधायक तेज प्रताप यादव ने एक tweet किया. जिसमें पायलट के यूनिफार्म में तस्वीर है और ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी शेयर किया है.
तेज प्रताप ने Tweet करके लिखा -
"पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा. जय हिंद"
बिहार के इमामगंज से विधायक और मंत्री संतोष सुमन की पत्नी दीपा मांझी ने लिखा कि "तेजप्रताप भैया, आप जो हवा बना रहे हैं वो सब तो ठीक है, लेकिन जिस लाइसेंस पर आप जहाज उड़ाने की बात कह रहे हैं वो तो 2021 तक ही वैलिड है. पहले उसे तो रिन्युअल करवा लीजिए, उसके बाद देखा जाएगा.”
"वैसे एक बात कहें, लगता है कि फिर आपको कोई ठग दिया. जहाज उड़ाने के नाम पर रेडियो लाइसेंस दे दिया. यह तो केवल ग्राउंड क्लियरेंस करवाता है, उड़ाता नहीं है भइया"
(
जो सवाल दीपा ने उठाया है, वही बातें Twitter के AI टूल Grok ने भी लिखी-
“तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि उनके पास पायलट प्रशिक्षण है, और उन्होंने बिहार फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में दो साल का प्रशिक्षण लिया था. हालांकि, कुछ बातें साफ करनी जरूरी हैं.
- तेज प्रताप ने सत्रह प्रशिक्षण लिया, लेकिन उन्होंने इसे पूरा नहीं किया और सोलो उड़ान नहीं भरी, जो पायलट लाइसेंस के लिए जरूरी है.
- उनके पास जो लाइसेंस है, वह फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस (रेस्ट्रिक्टेड) है, जो रेडियो संचालन के लिए है, न कि विमान उड़ाने के लिए.
- इसलिए, वह तकनीकी रूप से पायलट नहीं हैं, क्योंकि उनके पास DGCA से पायलट लाइसेंस नहीं है.
उनके दावे में कुछ अतिशयोक्ति हो सकती है, लेकिन उनकी एविएशन में रुचि और प्रशिक्षण की शुरुआत सही प्रतीत होती है.
सूरज कुमार नाम के यूजर्स ने लिखा- कमाल के प्रतिभा है आपमें तेजू भैया..मैं रक्षा मंत्री श्री राजनाथ जी और एयर चीफ मार्शल से अनुरोध करता हूं कि हमारे तेजू भैया को एक MIG 29 देकर तुरंत पाकिस्तान की सीमा के अंदर जाने दें.
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अपने जिस लाइसेंस को शेयर किया है, वह फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस है, जो रेडियो संचालन के लिए है, ना कि विमान उड़ाने के लिए. इसलिए तकनीकी रूप से तेज प्रताप यादव पायलट नहीं हैं, क्योंकि उनके पास DGCA से पायलट लाइसेंस नहीं है. हालांकि, तेज प्रताप खुद को पायलट ही बताते हैं. इससे पहले भी उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में खुद को पायलट बताया था. उन्होंने कहा था कि अगर वह राजनेता नहीं बनते तो पायलट बनते.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement