Keshav Maurya ने कांवड यात्रा पर विपक्ष को दिया जवाब, विरोधी जरुर सुन लें
हर दुकान, ठेले पर लगाना होगा सबको नाम, फ़ैसले पर शुरु हुआ विरोध, केशव का आया जवाब
कांवड यात्रा के दौरान योगी सरकार का ऐलान
केशव प्रसाद मौर्य का ये बयान ऐसे समय में आया है जब अखिलेश यादव लगातार केशव मौर्य और सीएम योगी को टारगेट कर रहें हैं। अखिलेश यादव कह रहें हैं-
इसके अलावा प्रियता गांधी कहती हैं-
अब योगी का विरोध कर रहें इन्हीं विपक्षियों को केशव प्रसाद मौर्य ने करारा जवाब दिया है और बता दिया है कि योगी सरकार में लिया गया फ़ैसला ग़लत नहीं है।विरोधी बिना वजह बवाल कर रहें हैं, वहीं कांवड के दौरान ऐसा विरोध करने और कांवड़ियों को परेशान करने वालों को योगी ने भी चेतावनी बहुत पहले दे रखी थी।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement