Advertisement
आंध्र प्रदेश में मानवता शर्मसार, कर्ज न चुकाने पर महिला को पेड़ से बांधकर पीटा
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में एक साहूकार ने कर्ज न चुकाने पर महिला को पेड़ से बांधकर पीटा और गालियां दीं. घटना पर मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से बात कर आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
आंध्र प्रदेश से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. चित्तूर जिले में एक साहूकार एक महिला के साथ शर्मनाक हरकत की है. कर्ज नहीं चुकाने पर साहूकार ने एक महिला को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा और गालियां दीं. यह घटना सोमवार दोपहर करीब 1 बजे कुप्पम मंडल के नारायणपुरम गांव में हुई.
दरअसल पीड़ित महिला 25 वर्षीय श्रीशा अपने बच्चे की परीक्षा के प्रमाणपत्र लेने गांव आई थी. तभी गांव के एक स्थानीय साहूकार मुनिकन्नप्पा ने उसे देख लिया. श्रीशा के पति थिम्मारायप्पा ने तीन साल पहले मुनिकन्नप्पा से 80,000 रुपये का कर्ज लिया था. आर्थिक तंगी और कर्ज चुकाने में असमर्थता के कारण यह परिवार गांव छोड़कर चला गया था.
श्रीशा मजदूरी करके परिवार चलाने और कर्ज चुकाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन जैसे ही मुनिकन्नप्पा ने उसे देखा, वह आगबबूला हो गया. उसने पहले उसे गालियां दीं. इसके बाद साहूकार ने महिला को जबरन एक नीम के पेड़ के पास ले जाकर रस्सी से बांध दिया और बेरहमी से पीटा. उसने धमकी दी कि अगर कर्ज नहीं चुकाया गया तो वह जान से मार देगा.
जब कुछ ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो मुनिकन्नप्पा ने उन्हें भी धमकाया और उनके साथ मारपीट की. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही कुप्पम पुलिस मौके पर पहुंची और मुनिकन्नप्पा को गिरफ्तार कर लिया.
इस घटना पर मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से बात कर आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि पीड़िता और उसके परिवार को हरसंभव मदद दी जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement