Advertisement
जम्मू-कश्मीर के रामबन नेशनल हाइवे 44 पर भीषण हादसा, 700 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, 3 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के नेशनल हाईवे 44 पर सेना के वाहनों का काफिला उधमपुर से श्रीनगर जा रहा था. जहां उसी काफिले में शामिल ड्राइवर ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया. इसके बाद सेना की गाड़ी 700 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी. जहां सेना के 3 जवानों की दर्दनाक मौत हो गई.
Follow Us:
जम्मू-कश्मीर के नेशनल हाईवे 44 पर एक भीषण हादसा हुआ है. रामबन इलाके के बैटरी चश्मा इलाके में सेना का एक ट्रक 700 मीटर नीचे खाई में गिर गया है. इसमें सेना के 3 जवान शहीद हो गए हैं. यह घटना सुबह करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है. खबरों के मुताबिक, सेना की गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया. जिससे गाड़ी फिसलकर खाई में जा गिरी. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. सूचना मिलते ही पुलिस, SDRF और जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम पहुंच गई है.
जम्मू-कश्मीर में भयंकर हादसा, 3 जवान शहीद
खबरों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के नेशनल हाईवे 44 पर सेना के वाहनों का काफिला उधमपुर से श्रीनगर जा रहा था. जहां उसी काफिले में शामिल ड्राइवर ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया. इसके बाद सेना की गाड़ी 700 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी. जहां सेना के 3 जवानों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे में सेना की गाड़ी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद खाई में पलटी गाड़ी से आर्मी के जवानों के कुछ खास डॉक्यूमेंट भी बरामद हुए हैं. घटना के बाद सेना और स्थानीय प्रशासन के लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. कई लोगों को रस्सी के सहारे खाई के नीचे उतारा गया है. जो जवान शहीद हुए हैं. उनकी पहचान अमित कुमार, मन बहादुर और सुजीत कुमार के नाम से हुई है. फिलहाल एक शव बरामद कर लिया गया है. जिसकी पहचान सुजीत कुमार के नाम से हुई है. बाकी दो जवानों के शवों की खोजबीन जारी है. इससे पहले शुक्रवार को रामबन जिले में ही बादल फटने से नेशनल हाईवे-44 को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया था. जिसके बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए बताया था कि हाईवे पर रोड क्लियर की जानकारी के बाद ही यात्रा पर निकलें.
बीते 6 महीने में जवानों की कई गाड़ियां पलटीं
बता दें कि दिसंबर 2024 में भी पुंछ जिले में आर्मी वैन 350 फीट गहरी खाई में जा गिरी थी. इसमें कुल 18 लोग सवार थे. जिनमें 5 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में शामिल 11 जवान मराठा रेजीमेंट के थे. इसके अलावा नवंबर 2024 में भी दो अलग-अलग घटनाओं में 5 जवानों की मौत हुई थी. 2 नवंबर को रियासी जिले में जवानों की कार खाई में गिर गई थी. इसमें 3 लोगों की मौत हुई थी. वहीं राजौरी जिले के सड़क हादसे में 2 जवानों की मौत हुई थी. अगस्त 2023 में भी बड़ा सड़क हादसा हुआ था. इसमें 9 जवानों की मौत हो गई थी. यह घटना लद्दाख में घटी थी. सेना के जवानों की गाड़ी 60 फीट गहरी खाई में गिरी थी. इस काफिले में 5 गाड़ियां शामिल थी. जिनमें कुल 34 लोग सवार थे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement